नई दिल्ली. इन दिनों भीषण गर्मी जारी है. तेज धूप के चलते हवाएं लू का रूप ले चुकी हैं. गर्मी की वजह से इंसानों के साथ—साथ जानवरों को भी बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गर्मी के कारण जानवरों का उत्पादन कम हो गया है और पशु बीमार भी पड़ रहे हैं. हालांकि आने वाला समय राहत वाला है. आम इंसानों के अलावा जानवरों को भी राहत मिलेगी. दरअसल, आईएमडी यानि भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से मॉनसून को लेकर अच्छी भविष्यवाणी की गई. अगर मॉनसून आता है तो फिर जानवरों को गमी से राहत मिलेगी.
गर्मी कम होने से अभी पड़ रहे पशुओं के उत्पादन पर असर कम होगा और पशुओं को जैसे ही गर्मी से राहत मिलेगी, उनका उत्पादन भी बढ़ेगा. मॉनसून आने के बाद पशुओं को राहत मिलेगी. उन्हें कुछ दिनों में हरा चारा भी उपलब्ध होने लग जाएगा. इससे पशुपालकों को के सामने पशुओं को हरा चारा खिलाने की जो समस्या है वो भी खत्म हो जाएगी.
पलायन करने को मजबूर हैं पशुपालक
गौरतलब है कि जिन पशुपालकों के पास ज्यादा पशु होते हैं वो पशुओं को पानी पिलाने के लिए तालाब और नदियों पर निर्भर करते हैं. मौजूदा वक्त में हाल ये है कि नदी, तालाब सूखने की कगार पर हैं. पशुओं को स्चच्छ और ठंडा पानी मयस्सर नहीं हो रहा है. इस वजह से बहुत से पशुपालक अपने पशुओं को लेकर ठंडे क्षेत्रों की ओर पलायन करने को मजबूर हैं. हालांकि बारिश होते ही पशुपालकों को पशुओं के लिए पानी उपलब्ध हो जाएगा. जबकि हरे चारे की भी कमी दूर हो जाएगी.
मुंबई और आसपास इलाकों में हुई बारिश
बताते चलें कि आने वाले बुधवार को मुंबई में आसमान में बादल छाए रहे और शहर के विभिन्न हिस्सों में सुबह बारिश हुई है. वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने संभावित भारी बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है और बुधवार व गुरुवार को मुंबई के लिए यलो अलर्ट जारी कर दिया है. यानि यहां बारिश होने की संभावना बनी हुई है. रायगढ़ और रत्नागिरी जैसे पड़ोसी शहर भी 23 जून तक यलो अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी ने आने वाले सप्ताह में मुंबई में बारिश और बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है.
यूपी सहित इन राज्यों में होगी बारिश
वहीं आईएमडी बुलेटिन में कहा गया है कि महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के साथ-साथ गंगीय पश्चिम बंगाल, उप-हिमालयी पश्चिम के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल हैं. अगले 3-4 दिनों में बंगाल, और बिहार और झारखंड के कई इलाकों में बारिश की संभावना है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में कई जिलों गोरखपुर, बस्ती और अन्य इलाकों में बारिश की संभावना है. वहीं कुछ जिलों जैसे जौनपुर व आसपास के इलाकों में बारिश तो नहीं हो रही है लेकिन आसामन पर बादल छाए हैं. वहीं तापमान 40 डिग्री के आसपास है.
Leave a comment