नई दिल्ली. हरियाणा के रोहतक निवासी विक्रम की मुर्रा नस्ल की भैंस को नोएडा निवासी एक पशुपालक ने पूरे 5 लाख 11 हजार रुपए में खरीदा है. हो सकता है आप इसे पढ़कर चौंक गए हों लेकिन चौकिए नहीं, जब आप इस भैंस की खासियत के बारे में पढ़ेंगे तो यकीन हो जाएगा कि इस भैंस की कीमत सही लगाई गई है. इस भैंस की खासियत ये है कि वो इतना दूध का उत्पादन करती है, जिससे पशुपालक मालामाल हो जाए. महीने में हजारों रुपए का दूध उत्पादन इस भैंस से लिया जाता है.
इसके पुराने मालिक रोहतक निवासी विक्रम ने बताया कि ये भैंस हर दिन 25 लीटर दूध का उत्पादन करती है. उनकी भैंस मुर्रा नस्ल की है और चार महीना पहले बच्चे को जन्म दिया है. इसके बाद पीक पर आने पर 25 लीटर दूध का उत्पादन करने लगी. वैसे भी इस भैंस का दूध उत्पादन कभी भी 20 लीटर से नीचे नहीं गया है. हालांकि पीक पर आने पर 5 लीटर दूध का उत्पादन बढ़ जाता है.
भैंस ने 30 हजार रुपए का जीता है ईनाम
विक्रम ने बताया कि हरियाणा में हुए एक पशु मेले में उनकी भैंस ने ज्यादा दूध उत्पादन करने पर 30 हजार रुपए का ईनाम भी जीता है. जब उसकी डाइट के बारे में उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि पूरे साल भैंस को गेहूं का दलिया, चने की चूरी, बिनौले की खल और बिनौला खिलाते हैं. वहीं जब सीजन रहता है तो भैंस को हरा चारा खिलाते हैं. लेकिन सीजन के बाद हरा चारा उपलब्ध नहीं होता है. इसलिए तब हरा चारा नहीं खिला पाते हैं. बावजूद इसके ये भैंस दूध का उत्पादन कम नहीं करती है.
एक सीजन में दिया 70 लीटर दूध
उन्होंने कहा कि इसकी खासियत ये है कि पूरे साल दूध का उत्पादन करती है. इस भैंस ने एक सीजन में 68 से 70 क्विंटल दूध उत्पादन किया है. भैंस को गाभिन कराने के सवाल पर उन्होंने बताया कि सीमन हिसार के सरकारी संस्थान एचएलडीवी से मंगाया गया था. विक्रम ने बताया कि इस भैंस को खरीदने के लिए उनके पास नोएडा के पशुपालक अनिल आए थे. उन्होंने इस भैंस को खरीदने की इच्छा जाहिर की. 10 लाख रुपए भैंस की डिमांड की गई थी लेकिन बाद में सौदा 5 लाख 11 हजार रुपए पर तय हुआ और इस भैंस को अनिल नाम के पशुपालक ने खरीद लिया.
Leave a comment