Home Insights Marrah: मुर्रा भैंस खरीदने से पहले कैसे करें पहचान
Insights

Marrah: मुर्रा भैंस खरीदने से पहले कैसे करें पहचान

murrah buffalo livestock
प्रतीकात्मक फोटो:

नई दिल्ली. सेंट्रल बफैलो रिसर्च इंस्टीट्यूट (CIRB), हिसार, हरियाणा के निदेशक डॉ. यशपाल ने लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज (Live Stock Animal News) को बताया की अगर आप मुर्रा भैंस (Murrah Buffalo) खरीदने जा रहे हैं तो खरीदने से पहले कई बिन्दुओं पर उसकी पहचान से जुड़ी जांच कर सकते हैं.

मुर्रा भैंस की पहचान कैसे करें
मुर्रा भैंस गहरे काले रंग की होती है.
सींग छोटा, पीछे और ऊपर की ओर मुड़ता हुआ होता है. सींग चपटे होते हैं.
भैंस की आंखे काली और उभरी हुई होती हैं. जबकि भैंसे की आंखे थोड़ी सिकुड़ी हुई होती हैं.
मुर्रा भैंस की पूंछ की लम्बाई 6 इंच तक होती है.
मुर्रा भैंस का शरीर भारी और पच्चर के आकार का होता है.
मुर्रा भैंस की गर्दन पतली और लम्बी होती है, जबकि भैंसे की गर्दन मोटी और भारी होती है.
मुर्रा भैंस के कान अलर्ट रहने वाले छोटे और पतले होते हैं.
मुर्रा भैंस की लम्बाई 148 सेमी और भैंसे की 150 सेमी होती है.
मुर्रा भैंस की ऊंचाई 133 सेमी और भैंसे की 142 सेमी होती है.
जन्म के वक्त मादा का वजन 30 किलो और नर का वजन 31.7 किलो तक होता है.
वयस्क मुर्रा भैंस का वजन 350-700 किलो और नर का वजन 400-800 किलो तक होता है.

ध्यान दें-
मुर्रा भैंस खरीदने से पहले ये जांच कर लेनी चाहिए कि वो प्योर नस्ल है या नहीं. और ये जानकारी मुर्रा भैंस की 11 बिन्दुओं पर शारीरिक पहचान से की जा सकती है. क्योंकि प्योर नस्ल होगी तो दूध ज्यादा देगी, बीमारी कम होगी और बच्चा भी हेल्दी होगा.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

murrah buffalo
Insights

Murrah: मुर्रा भैंस और उसके दूध उत्पादन के बारे में जानें सब कुछ

सेंट्रल बफैलो रिसर्च इंस्टीट्यूट (CIRB), हिसार, हरियाणा के निदेशक डॉ. यशपाल ने...