Home career PAU जून में आयोजित करेगा एंट्रेस एग्जाम, इस तारीख तक ऑनलाइन करना होगा आवेदन
career

PAU जून में आयोजित करेगा एंट्रेस एग्जाम, इस तारीख तक ऑनलाइन करना होगा आवेदन

PAU, Punjab Agricultural University, PAU News
Punjab Agricultural University

नई दिल्ली. एकेडमिक सेशन 2024-25 के लिए प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत के साथ, पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू) ने पंजाब और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में रहने वाले उम्मीदवारों से विभिन्न अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए समय पर आवेदन की अपील की है. इस संबंध में रजिस्ट्रार ऋषि पाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बीएससी में प्रवेश के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) आयोजित किया जाएगा. बता दें कि प्रवेश परीक्षा को पूरी तरह से आनलाइन कर दिया गया है.

उन्होंने बताया कि (ऑनर्स) कृषि 4 वर्षीय, बी.एससी. (ऑनर्स) बागवानी 4 वर्षीय, बी.टेक. (जैव प्रौद्योगिकी) 4 वर्षीय, बी.टेक. खाद्य प्रौद्योगिकी 4 वर्षीय, बी.एससी. (ऑनर्स) न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स 4-वर्ष, बी.एससी (ऑनर्स) एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट 4-वर्ष, बी.टेक (कृषि इंजीनियरिंग) 4-वर्ष, और 5-वर्षीय इंटीग्रेटेड एम.एससी. (ऑनर्स) कार्यक्रम 16 जून, 2024 को आयोजित होने वाला है.

वेबसाइट से डाउनलोड करें अप्लीकेशन फार्म
उन्होंने बताया कि कृषि संस्थान, गुरदासपुर और बठिंडा में (ऑनर्स) कृषि 2+4 वर्षीय कार्यक्रम 23 जून, 2024 को होने वाला है. पीएयू-कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर, बल्लोवाल सौंखरी में 4 वर्षीय बीएससी (ऑनर्स) कृषि में प्रवेश के लिए बल्लोवाल सौंखरी प्रवेश परीक्षा 7 जून, 2024 को आयोजित की जाएगी. जानकारी देते हुए ऋषि पाल सिंह ने बताया कि पूरी प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है और प्रॉस्पेक्टस के साथ-साथ आवेदन पत्र पीएयू की वेबसाइट www.pau.edu से डाउनलोड किया जा सकता है. उन्होंने सलाह दी कि इच्छुक उम्मीदवार विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर पात्रता मानदंड, प्रवेश, प्रवेश परीक्षा, शुल्क और अन्य संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

मेल करने की भी सुविधा दी गई है
उन्होंने बताया कि शैक्षणिक कार्यक्रमों के लिए बिना विलंब शुल्क के आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 मई, 2024 है, जबकि विलंब शुल्क के साथ यह 24 मई, 2024 है. विस्तार से बताते हुए कहा कि पीएयू रजिस्ट्रार ने कहा कि अपने छात्रों के लिए विश्वविद्यालय बी.एससी. की भी पेशकश कर रहा है. (ऑनर्स) सामुदायिक विज्ञान 4-वर्षीय और बी.एससी (ऑनर्स) फैशन डिजाइनिंग 4-वर्षीय. उन्होंने कहा, इसके अलावा, तीन पाठ्यक्रम जिनमें कृषि में डिप्लोमा 2-वर्षीय, प्रारंभिक बचपन देखभाल और शिक्षा में सर्टिफिकेट कोर्स 1-वर्षीय और इंटीरियर डिजाइन और सजावट में सर्टिफिकेट कोर्स भी छात्रों के लिए उपलब्ध हैं. इसके अलावा, अतिरिक्त निदेशक संचार (एडीसी) डॉ. टीएस रियार ने साझा किया कि पीएयू विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रॉस्पेक्टस और अन्य संबंधित जानकारी अपलोड करने की प्रक्रिया में है. यदि आवश्यकता हो या किसी और विवरण के लिए, उम्मीदवार एडीसी को ई-मेल – adcomm@pau.edu पर लिखकर पूछताछ कर सकते हैं.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

livestock animal news
career

Entrance Exam: HAU के एंट्रेंस एग्जाम की तैयारियां पूरी, इस डेट पर होगी परीक्षा, पढ़ें डिटेल

इस परीक्षा के लिए यूनिवर्सिटी समेत हिसार शहर में 12 परीक्षा केन्द्र...