नई दिल्ली. आजकल बहुत से लोग मुर्गी पालन के काम में हाथ आजमां रहे हैं, जबकि बहुत से लोग मुर्गी पालन का काम करना चाहते हैं. ताकि अच्छी कमाई कर सकें. हालांकि इसके लिए यह जरूरी है कि ये पता कर लिया जाए कि किस तरह से मुर्गी पालन किया जाता है. तभी आप मुर्गी पालन का काम शुरू कर सकते हैं. बिहार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की मानें तो यह एक अच्छा काम है और इससे किसानों की इनकम दोगुनी हो सकती है. अगर किसान कृषि के अलावा पोल्ट्री फार्मिंग भी करें तो अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
आइए जानते हैं कि अगर हम 100 मुर्गियों को पालते हैं तो फिर इस पर कितना खर्च आएगा और कितनी कमाई होगी.
यहां पढ़ें मुर्गी पालन की डिटेल
पोल्ट्री एक्सपर्ट का कहना है कि अगर 100 देसी मुर्गियों को पलते हैं तो सबसे पहले हमें चूजों को खरीदना होगा. मान लेते हैं कि एक चूजे की कीमत 30 रुपए है तो ऐसे में 3000 रुपए चूजों पर खर्च करने होंगे.
देसी मुर्गियों को वैसे तो कम बीमारी होती है लेकिन इन्हें बीमारियों से बचाने के लिए समय-समय पर दवा देना जरूरी होता है. ऐसे में दवा पर खर्च 1000 रुपए माना जाता है.
देसी मुर्गियों को पालने के लिए उन्हें लाइट की जरूरत होती है. लाइट पर 500 रुपए का खर्च आसानी से आ जाएगा.
वहीं फीड पर सबसे ज्यादा खर्च आता है. एक्सपर्ट कहते हैं कि तकरीबन 70 फीसद तक खर्च फीड पर ही आता है.
अगर मुर्गियों का एक किलो वजन चाहिए तो तकरीबन 2 किलो दाना खिलाना पड़ेगा. 100 मुर्गियों के लिए कम से कम 200 किलो अनाज की जरूरत होगी.
अनाज को खरीदने जाएंगे तो 50 किलो का पैकेट आपको मिलेगा. जिसकी कीमत 1500 से लेकर 2400 रुपए तक होगी.
अगर हम मान लें कि एक पैकेट की कीमत 2400 रुपए है तो आपको चार पैकेट खरीदना होगा. जिसपर 9600 रुपए का खर्च आएगा.
अब बात आती है इन सभी खर्च को जोड़ने की तो जब हम सभी खर्चों को जोड़ेंगे तो 14100 इसका खर्चा आएगा.
निष्कर्ष
देसी मुर्गी पालन को आप 14 हजार रुपए के मामूली खर्च पर कर सकते हैं. वहीं जब मुर्गियों को बचेंगे तो अच्छा दाम मिलेगा. इससे कमाई अच्छी होगी.
Leave a comment