नई दिल्ली. देशभर में पोल्ट्री फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए एक बार फिर से एक्सपर्ट एक मंच पर आने वाले हैं. दरअसल, पोल्ट्री फेडरेशन ऑफ इंडिया (PFI) की सालाना बैठक यानि एनुअल जनरल बॉडी मीटिंग 27 और 28 दिसंबर को आयोजित होने जा रही है. 35वीं एनुअल जनरल बॉडी मीटिंग में देश भर के पोल्ट्री एक्सपर्ट जुड़ेंगे, जो पोल्ट्री सेक्टर से जुड़े तमाम कारोबारी से सीधे संवाद करेंगे. जहां पोल्ट्री सेक्टर को कैसे ग्रो किया जाए, पोल्ट्री सेक्टर में अंडे और चिकन का कारोबार कैसे आगे ले जाया जाए समेत तमाम मुद्दों पर अपना विचार रखेंगे.
पोल्ट्री फेडरेशन ऑफ इंडिया की एनुअल जनरल बॉडी मीटिंग इस बार हरियाणा में आयोजित होने जा रही है. जिसकी तैयारी जोरों से चल रही है. कार्यक्रम को कामयाब बनाने के लिए पोल्ट्री फेडेरेशन कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है. बता दें कि एक्सपर्ट हरियाणा के गुरुग्राम स्थित गुरुग्राम नेशनल हाईवे और एंबिएंस आइसलैंड डीएलएफ फेज 3 में द लीला एंबिएंस में इकट्ठा होने जा रहे हैं.
इन अहम विषयों पर होगी चर्चा
पोल्ट्री फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट रनपाल ढांडा ने बताया कि 27 और 28 दिसंबर को आयोजित होने वाली एनुअल जनरल बॉडी मीटिंग में एडवांसमेंट इन वैक्सीनेशन और बायो सिक्योरिटी के मुद्दे पर डॉ. एनके महाजन अपने विचार व्यक्त करेंगे, जो पोल्ट्री में वैक्सीनेशन और बायो सिक्योरिटी की जरूरत और इसके फायदे आदि के बारे में पोल्ट्री फार्मर्स को बताएंगे. वहीं सुरेश चितुरी भारत में कैसे अंडों की डिमांड को ऊपर ले जाया जाए, इसे आगे बढ़ाया जाए और किस तरह से इससे पोल्ट्री फार्मर्स को फायदा पहुंचाया जाए, इस बारे में अपने विचार रखेंगे. इससे जुड़ी तमाम अहम जानकारी भी शेयर करेंगे. जबकि डॉ. जावेद मुलानी प्रोसेस चिकन मीट की हिस्सेदारी कैसे बढ़ाई जाए, इसको लेकर अपनी राय व्यक्त करेंगे.
क्या है एजीएम की टाइमिंग
बता दें कि पोल्ट्री फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से इस एजीएम की शुरुआत 27 दिसंबर को 10 बजकर 30 बजे सुबह से होगी और रात 10:30 बजे तक यह प्रोग्राम चलता रहेगा. इस दौरान तमाम एक्सपर्ट अपनी राय रखेंगे. सभी आमंत्रित किए गए मेहमानों को बोलने के लिए वक्त निर्धारित किया गया है. वहीं दूसरे दिन यह कार्यक्रम सुबह 9 बजे सुबह से शुरू होगा और शाम 7 बजे तक म्यूजिकल प्रोग्राम कॉकटेल डिनर के बाद खत्म होगा. बीच में तमाम एक्सपर्ट पोल्ट्री फार्मर्स के साथ खास जानकारी शेयर करेंगे. इस पूरे कार्यक्रम को तकरीबन 90 कंपनियां स्पॉन्सर कर रही हैं.
मिलेगी खास जानकारियां
कार्यक्रम में दो दिनों तक कई विषयों पर एक्सपर्ट अपनी रखेंगे. जिसमें भारत में तकनीकी नवाचार लाने और कार्यक्रमों को लागू करने करने के विषय पर डॉ. अली असगर अपने विचार रखेंगे. डॉ. बीसी दत्ता ब्रीडर प्रदर्शन में एकरूपता और ग्रेडिंग की अहमियत पर बात करेंगे. एसके मल्होत्रा न्यूट्रास्यूटिकल्स सपोर्ट रोग संबंधी बीमारियों को कैसे बदल सकता है, इस विषय पर जानकारी शेयर करेंगे. वहीं सुरेश चितुरी भारत में अंडे की मांग बढ़ाने के लिए क्या रणनीतियां अपनाई जाएं इसके बारे में बताएंगे. इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा अंडे—चिकन पर बातचीत करेंगे.
Leave a comment