Home पोल्ट्री PFI: हरियाणा में जुटेंगे देशभर के पोल्ट्री एक्सपर्ट, दो दिन बताएंगे कैसे बढ़ेगा अंडे-चिकन कारोबार
पोल्ट्री

PFI: हरियाणा में जुटेंगे देशभर के पोल्ट्री एक्सपर्ट, दो दिन बताएंगे कैसे बढ़ेगा अंडे-चिकन कारोबार

poultry farming
प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली. देशभर में पोल्ट्री फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए एक बार फिर से एक्सपर्ट एक मंच पर आने वाले हैं. दरअसल, पोल्ट्री फेडरेशन ऑफ इंडिया (PFI) की सालाना बैठक यानि एनुअल जनरल बॉडी मीटिंग 27 और 28 दिसंबर को आयोजित होने जा रही है. 35वीं एनुअल जनरल बॉडी मीटिंग में देश भर के पोल्ट्री एक्सपर्ट जुड़ेंगे, जो पोल्ट्री सेक्टर से जुड़े तमाम कारोबारी से सीधे संवाद करेंगे. जहां पोल्ट्री सेक्टर को कैसे ग्रो किया जाए, पोल्ट्री सेक्टर में अंडे और चिकन का कारोबार कैसे आगे ले जाया जाए समेत तमाम मुद्दों पर अपना विचार रखेंगे.

पोल्ट्री फेडरेशन ऑफ इंडिया की एनुअल जनरल बॉडी मीटिंग इस बार हरियाणा में आयोजित होने जा रही है. जिसकी तैयारी जोरों से चल रही है. कार्यक्रम को कामयाब बनाने के लिए पोल्ट्री फेडेरेशन कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है. बता दें कि एक्सपर्ट हरियाणा के गुरुग्राम स्थित गुरुग्राम नेशनल हाईवे और एंबिएंस आइसलैंड डीएलएफ फेज 3 में द लीला एंबिएंस में इकट्ठा होने जा रहे हैं.

इन अहम विषयों पर होगी चर्चा
पोल्ट्री फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट रनपाल ढांडा ने बताया कि 27 और 28 दिसंबर को आयोजित होने वाली एनुअल जनरल बॉडी मीटिंग में एडवांसमेंट इन वैक्सीनेशन और बायो सिक्योरिटी के मुद्दे पर डॉ. एनके महाजन अपने विचार व्यक्त करेंगे, जो पोल्ट्री में वैक्सीनेशन और बायो सिक्योरिटी की जरूरत और इसके फायदे आदि के बारे में पोल्ट्री फार्मर्स को बताएंगे. वहीं सुरेश चितुरी भारत में कैसे अंडों की डिमांड को ऊपर ले जाया जाए, इसे आगे बढ़ाया जाए और किस तरह से इससे पोल्ट्री फार्मर्स को फायदा पहुंचाया जाए, इस बारे में अपने विचार रखेंगे. इससे जुड़ी तमाम अहम जानकारी भी शेयर करेंगे. जबकि डॉ. जावेद मुलानी प्रोसेस चिकन मीट की हिस्सेदारी कैसे बढ़ाई जाए, इसको लेकर अपनी राय व्यक्त करेंगे.

क्या है एजीएम की टाइमिंग
बता दें कि पोल्ट्री फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से इस एजीएम की शुरुआत 27 दिसंबर को 10 बजकर 30 बजे सुबह से होगी और रात 10:30 बजे तक यह प्रोग्राम चलता रहेगा. इस दौरान तमाम एक्सपर्ट अपनी राय रखेंगे. सभी आमंत्रित किए गए मेहमानों को बोलने के लिए वक्त निर्धारित किया गया है. वहीं दूसरे दिन यह कार्यक्रम सुबह 9 बजे सुबह से शुरू होगा और शाम 7 बजे तक म्यूजिकल प्रोग्राम कॉकटेल डिनर के बाद खत्म होगा. बीच में तमाम एक्सपर्ट पोल्ट्री फार्मर्स के साथ हम जानकारी शेयर करेंगे. इस पूरे कार्यक्रम को तकरीबन 90 कंपनियां स्पॉन्सर कर रही हैं.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

poultry farming
पोल्ट्री

Poultry Farming: अंडा सेने वाली मुर्गी की किस तरह करनी चाहिए देखभाल, इन ​10 टिप्स को पढ़कर जानें

पोल्ट्री एक्सपर्ट का कहना है कि कुछ चीजें हैं, जिन्हें करके पोल्ट्री...

layer hen breeds
पोल्ट्री

Poultry Farming: किस तरह करना चाहिए ब्रीडिंग के लिए मुर्गा-मुर्गी का चयन, इन 7 प्वाइंट्स में जानें

तेजी से बढ़ने वाले, हैल्दी मुर्गा और मुर्गी का चयन करना चा​हिए....

livestookanimalnews-poultry-cii-egg-
पोल्ट्री

Poultry Farming: मुर्गियों को क्यों देना चाहिए हरा चारा और क्या है इसका फायदा, पढ़ें यहां

गोभी, गाजर, मूली आदि के पत्ते, पालक जैसी सब्जियों के अनुपयोगी पत्तों...