नई दिल्ली. पोल्ट्री फार्मिंग एक ऐसा बिजनेस है, जिससे आपको खूब कमाई हो सकती है. इस काम को करके न सिर्फ आप मोटा मुनाफा कमा सकते हैं, बल्कि दूसरों को रोजगार भी मुहैया करा सकते हैं. इसे कहीं भी कम लागत में आसानी के साथ किया जा सकता है. हालांकि इस काम को करने के लिए कुछ बातों का ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है. क्योंकि इससे चूजों की ग्रोथ तेजी के साथ होगी और पोल्ट्री फार्मिंग के काम में आपको मुनाफा ज्यादा मिलेगा. पोल्ट्री एक्सपर्ट के मुताबिक पोल्ट्री फार्मिंग के शुरुआती दस दिन बहुत अहम होते हैं. पोल्ट्री फार्मर जब पोल्ट्री फार्मिंग का काम शुरू करते हैं तो चूजों को लेकर आते हैं. शुरुआती दिनों में उनका ज्यादा ख्याल रखना चाहिए.
पोल्ट्री एक्सपर्ट कहते हैं कि शुरुआती 10 दिनों तक चूजों का सही ढंग से ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है. नहीं तो उनमें मृत्युदर दिखाई दे सकती है. इस वजह से खासतौर पर 10 दिन ज्यादा देखेरख करनी चाहिए. वहीं चूजों को खुराक देने का समय और कौन सी फीड देना चाहिए इन सब बारे में भी जानकारी करना बेहद ही जरूरी होता है.
टेंप्रेचर का रखें ज्यादा ख्याल
पोल्ट्री एक्सपर्ट के मुताबिक पहले 10 दिन चूजों का खास ख्याल रखना पड़ता है. इसमें टेंपरेचर का ज्यादा ध्यान देना पड़ता है. शुरुआती 10 दिन में चूजों का टेंपरेचर 28 से 30 डिग्री सेल्सियस होना चाहिए. अगर पोल्ट्री फार्म का टेंपरेचर इससे ज्यादा या कम हुआ तो चूजों को परेशानी हो सकती है हो सकता है कि उन्हें बीमारियां भी हो जाए और और उनमें मृत्युदर भी दिखाई दे सकती है. ठंड में अगर धूप निकल आए तो आप थोड़ी देर के लिए चूजों को धूप में भी रख सकते हैं. वहीं ठंड के समय पोल्ट्री फार्म का टेंप्रेचर 28 से 30 डिग्री सेल्सियस करने के लिए ब्रूडर भी चलाया जाना चाहिए. खास तौर पर 10 दिन तक इन्हें उसमें जरूर रखना चाहिए.
ग्रोथ के लिए ये फीड खिलाएं
क्या आप जानते हैं कि चूजों को ऐसा कौन सा फीड दिया जाए, जिससे उनकी ग्रोथ तेजी के साथ हो. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जीरो नंबर फीड चूजों को दिया जा सकता है. जिससे उनकी ग्रोथ तेजी के साथ होती है. फीड देने की बात की जाए तो हर दो-तीन घंटे के बाद फीड देना चाहिए. एक दिन में जीरो नंबर फीड तीन से चार बार मुर्गियों को खिला सकते हैं. वहीं दिन में एक बार मल्टीविटामिन पाउडर भी पानी में मिक्स करके चूजों को देना चाहिए. ये पाउडर बहुत ज्यादा महंगा नहीं होता है.
Leave a comment