नई दिल्ली. पोल्ट्री फार्मिंग में फीड के अलावा मुर्गियों को हैल्दी रखने पर बहुत खर्च आता है, क्योंकि मुर्गियों को दावाएं देनी होती हैं. हालांकि अगर आप देसी मुर्गी पालन कर रहे हैं तो इस तरह के मुर्गी पालन में दवा पर खर्च कम आता है, क्योंकि देसी मुर्गियां कम बीमार पड़ती है लेकिन दवाएं इन्हें भी पिलानी पड़ती है. ताकि बीमारियों से बचाया जा सके. बिहार सरकार के पशु एवं मस्त संसाधन विभाग (Department of Animal and Fishery Resources) की मानें तो मुर्गियों को बीमारियों से बचने के लिए महंगी दवाई की वजह घर में कुछ चीजें दी जा सकती हैं.
मुर्गियों को हैल्दी रखने की कई टिप्स हैं. यदि आप मुर्गियों को हैल्दी रखना चाहते हैं तो उनका ख्याल रखना पड़ेगा. देखभाल सही से होगी तो बीमारियां नहीं आएंगी.
क्या कर सकते हैं
बीमारियों से बचाव के लिए सबसे अहम काम यह है कि मुर्गियों की अच्छे से देखभाल की जाए. क्योंकि जब मुर्गियों में बीमारियां प्रहार करती हैं तो उस वक्त दवा देने से बेहतर यह है कि पहले से ही अच्छे से देखभाल की जाए.
अच्छे से देखभाल करने का मतलब यह है कि पोल्ट्री फार्म में साफ सफाई का ध्यान रखना चाहिए.
समय पर वैक्सीनेशन जरूर करना चाहिए. क्योंकि वैक्सीन मुर्गियों को बीमारियों से पूरी तरह से सुरक्षित करने का काम करती हैं.
मुर्गियों को हमेशा ही साफ और ताजा पानी पिलाना चाहिए. ताकि उनमें कोई बीमारी ना लग सके.
मुर्गियों को समय पर दाना पानी भी देना चाहिए. इसके अलावा मुर्गियों को स्वस्थ रखने के लिए कच्ची हल्दी को कूट के उसका रस निकालकर भी दे सकते हैं.
इसको देने के लिए पानी में मिक्स करके मुर्गियों को पीने के लिए दे सकते हैं. हफ्ते में दो या तीन दिन एक बार आप इसे दे सकते हैं.
आप चाहें तो पाउडर हल्दी भी दे सकते हैं लेकिन ज्यादा फायदा कच्ची हल्दी ही करती है. क्योंकि हल्दी से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है.
जिसकी वजह से मुर्गियां बीमार नहीं पड़ती हैं. बीमारियों से बचाव के लिए लहसुन भी खिलाना चाहिए. इसकी वजह से मुर्गियां स्वस्थ रहती हैं.
Leave a comment