नई दिल्ली. गर्मी का महीना शुरू हो चुका है और अगर अभी भी आपके फॉर्म में मुर्गियां हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद ही जरूरी है. उन्हीं में से एक है फीड मैनेजमेंट करना. तभी पोल्ट्री फार्मिंग के काम में आपको अच्छा मुनाफा मिल सकता है. वरना नुकसान भी हो सकता है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं कि आखिर फीड मैनेजमेंट पर क्यों ज्यादा ध्यान देना की जरूरत होती है. जिससे पोल्ट्री फार्मर्स पोल्ट्री फार्मिंग के काम में मुर्गियों को गर्मी से और खुद को नुकसान से बचा सकें.
पोल्ट्री एक्सपर्ट का कहना है कि गर्मी के दिनों में फीडिंग के बारे में जरूर ध्यान रखना चाहिए जो भी दाना मुर्गियों को खिला रहे हैं. उसे सही टाइम पर देना चाहिए. क्योंकि गर्मी के दिनों में अगर आप अपनी मुर्गियों को दाना सही समय पर नहीं देते हैं तो उससे दिक्कत हो सकती है. जबकि दाना सही तरीके से खिलाते हैं तो उसे मुर्गियां हैल्दी रहती हैं और उनका वजन भी अच्छे से बढ़ता है. जबकि अंडा देने वाली मुर्गियां भी अंडों का उत्पादन सही से करती हैं.
इस दौरान कभी भी न दें फीड
गर्मी में जब टेंपरेचर बहुत ज्यादा बढ़ जाए यानी जब शेड अंदर का टेंपरेचर 38 डिग्री या उससे ज्यादा का हो जाए तब दोपहर का फीड आप मुर्गियों को खाने के लिए न दें. बल्कि इस दौरान मुर्गियों को फीड देना बंद करना ही सबसे बेहतर होता है और आपको यह कोशिश करना है कि मुर्गियों को गर्मी के दिनों में फीड सुबह 11 बजे से पहले ही देना है. कभी भी 11 बजे के बाद और शाम 4 बजे तक फीड न दें. क्योंकि इस दरमियान धूप बहुत तेज होती है. इसलिए मुर्गियों को फीड देने से बचाना है.
हीट स्ट्रोक होने का रहता है खतरा
एक्सपर्ट का कहना है कि गर्मी के समय में शेड के अंदर का टेंपरेचर बहुत ज्यादा होता है जो मुर्गियों को परेशान करता है. वहीं और गर्मी जब और ज्यादा बढ़ जाती है तब टेंपरेचर और ज्यादा बढ़ जाता है. उसी समय मुर्गियों को दाना दे देते हैं तो इसको खाने के बाद मुर्गियों का बॉडी का टेंपरेचर और ज्यादा बढ़ जाएगा. क्योंकि मुर्गियों का ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़ जाता है. इससे उनकी बॉडी का टेंपरेचर भी बढ़ जाता है. अगर ऐसा होता है तो मुर्गियों को हीट स्ट्रोक हो सकता है और उनकी मौत भी हो सकती है. जिसका सीधा सा मतलब है कि आपको पोल्ट्री फार्मिंग के काम में बड़ा नुकसान हो सकता है. इसलिए एक्सपर्ट हमेशा ही गर्मी में इस खास बात का ख्याल रखने की सलाह जरूर देते हैं कि फीड मैनेजमेंट सही ढंग से किया जाए.
Leave a comment