Home डेयरी Milk Production: इस तरह के पशु कभी भी नहीं कर पाते हैं दूध उत्पादन, जानें क्या है इलाज
डेयरी

Milk Production: इस तरह के पशु कभी भी नहीं कर पाते हैं दूध उत्पादन, जानें क्या है इलाज

पशु एक्सपर्ट कहते हैं कि खीस पिलाने के बाद दूसरा नंबर आता है बछिया को उचित पोषण देने का. इसके लिए आहार के साथ ही साफ पानी भी उचित मात्रा में देना चाहिए.
प्रतीकात्मक फोटो.

नई दिल्ली. पशु पालन व्यवसाय से इनकम का मुख्य सोर्स पशुओं द्वारा उत्पादित दूध से अथवा दुधारू पशुओं से पैदा किये गये बछड़े या फिर बछडियो से होता है. इस व्यवसाय को लगातार फायदेमंद बनाए रखने के लिए यह जरूरी है कि पाले जा रहे दुधारु पशुओं से लगातार दूध उत्पादन लिया जाए. दूध उत्पादन में कोई कमी न होने पाए. ताकि दूध बेचकर पशुपालक कमाई करते रहें. जब दूध उत्पादन कम हो जाता है तो पशुपालकों की इनकम भी कम हो जाती है. इसलिए जरूरी है कि दूध का उत्पादन बना रहे.

एनिमल एक्सपर्ट कहते हैं कि डेयरी व्यवसाय में अक्सर दूध उत्पादन घट जाता है. क्योंकि पशुओं में बांझपन और प्रजनन से जुड़ी हुई कई बीमारी हो जाती हैं. जिससे पशुओं के ब्याने में दिक्कतें आती हैं. इसलिए पशुओं को लगातार दूध में रखने के लिए यह जरूरी है कि पशुपालक भाई अपने पशुओं को बांझपन और प्रजनन सम्बन्धी रोगों से बचाएं. ताकि पशुपालन में लगातार फायदा मिलता रहे. इस आर्टिकल में हम आपको प्रजनन से जुड़ी कुछ अहम बातों को बताते जा रहे हैं, जिसका असर दूध उत्पादन पर पड़ता है.

प्रजनन अंगों में आती हैं ये दिक्कतें
एनिमल एक्सपर्ट कहते हैं कि पशुओं में जन्म से ही जनन ग्रन्थियों में खराबी आने के कारण प्रजनन अंगों में परिवर्तन हो जाता है. ऐसी स्थिति में जब मादा पशु विकसित होते हैं तो प्रजनन से वंचित रह जाते हैं. इन पशुओं की आमतौर डिम्बग्रंथी, अण्डनली, गर्भाशय तब्दील हो जाते हैं. जबकि एक्सपर्ट के मुताबिक ये अंग प्रजनन के लिए बेहद ही जरूरी होते हैं, जो बनते ही नही है, ऐसी स्थिति में ऐसे पशु कभी भी प्रजनन नहीं कर सकते हैं. इसलिए ऐसे पशुओं को दूध के लिए पालने की बजाय पहले नजदीकी पशु चिकित्सालय में पशु चिकित्सक से परीक्षण करवा लेना चाहिए. अगर इलाज से पशु ठीक हो जाए तो ठीक है. अगर उस पशु में ऐसी कोई बीमारी हो जिससे वह कभी भी दुधारु नही हो सकता है तो उसे गोसदनों में निस्तारित करना चाहिए.

इनसे भी नहीं मिलता है दूध
एनिमल एक्सपर्ट का कहना है कि कई बार ऐसा भी होता है कि ऐसे पशु कभी भी दूध नहीं देते हैं. इसके लिए कुछ नहीं किया जा सकता है. वहीं कई बार गाय के ब्याने पर दो बच्चे प्रजनित होते हैं. उसमें आमतौर वह जोड़ा जिसमें एक बछड़ा और दूसरी बछड़ी पैदा हुई हो तो ऐसे जोड़े में जो बछड़ी पैदा होती है यह कभी भी प्रजनन नहीं कर सकती है. क्योंकि उसके साथ जो बछड़ा पैदा हुआ है उसके कारण गर्भाशय में ही इस बछडी के जनन अंग तब्दील हो जाते हैं. इसलिए पशु पालक भाइयों को यह जरूर मालूम होना चाहिए कि ऐसी बछड़ी कभी भी दुधारू पशु नहीं बन सकेगी.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Amul Banas Dairy Plant, PM Modi, CM Yogi, Varanasi News
डेयरी

Dairy News: बनास डेयरी ने घटाया फीड का दाम, लाखों पशुपालकों को होगा बड़ा फायदा

एक आंकड़े के मुताबिक बनास डेयरी के इस फैसले से लाखों पशुपालकों...

SNF In Animal Milk
डेयरी

Dairy: इन दुधारू गायों को ज्यादा होता है हीट स्ट्रेस, कैसे बचाएं जानें यहां

इसलिए ऐसी परिस्थितियों में पशुओं को अधिक ऊर्जा एवं प्रोटीन युक्त आहार...

सीता नगर के पास 515 एकड़ जमीन में यह बड़ी गौशाला बनाई जा रही है. यहां बीस हजार गायों को रखने की व्यवस्था होगी. निराश्रित गोवंश की समस्या सभी जिलों में है इसको दूर करने के प्रयास किया जा रहे हैं.
डेयरी

Dairy: डेयरी पशुओं की बारिश के मौसम में इस तरह से करें देखभाल

पशुओं को कभी भी गीली घास और चारा नहीं देना चाहिए. जबकि...