नई दिल्ली. पोल्ट्री और गोट फार्मिंग के लिए ही सरकार मदद नहीं करती बल्कि मधुमक्खी पालन का बिजनेस शुरू करने पर भी भारी छूट दे रही है. खासकर बिहार सरकार अपने राज्य में मधुमक्शी पालन करने के लिए सरकार 90 फीसदी तक सब्सिडी तक दे रही है. अगर इस राज्य में बिजनेस करना चाहते हैं तो आवेदन शुरू कर दें. सरकार छूट के साथ मधुमक्खी पालकों को बॉक्स के साथ छत्ते भी दे रही है.छत्तों में वर्कर्स, रानी और ड्रोन के साथ 8 फ्रेम मौजूद रहेंगे. अगर सरकार द्वारा दी गई छूट के आधार पर किसान सही तरह से मधुमक्खी पालन करेंगे तो एक बॉक्स से 40 किलो तक शहद का निकाल सकते हैं. अगर प्योर शहद की बात करें तो मार्केट में इसकी रेट 400 से लेकर 500 रूपये तक है. इस तरह किसान सिर्फ एक बॉक्स से मिनिमम 16 हजार रुपये तक की कमाई कर सकते हैं.
सरकार उन्हें 90 प्रतिशत तक सब्सिडी दे रही
बिहार में पोल्ट्री और गोट फार्मिंग ही नहीं बल्कि मधुमक्खी पालन करने वाले किसानों के लिए भी खुशखबरी है. उनकी इनकम को बढ़ाने के लिए सरकार ने योजना शुरू की है. बिहार सरकार की इस योजना का लाभ लेकर किसान अपनी इनकम को बढ़ा सकते हैं. अगर वे मधुमक्खी पालन का बिजनेस शुरू करते हैं, तो सरकार उन्हें 90 प्रतिशत तक सब्सिडी दे रही है. अगर किसान इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो उद्यान विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
मधुमक्खी बॉक्सों की संख्या अधिकतम 50 निर्धारित की गई
बिहार सरकार के कृषि विभाग उद्यान निदेशालय की ओर से मधुमक्खी पालन एवं मधु उत्पादन प्रोग्राम के तहत 2200 मधुमक्खी बॉक्स लगाने की योजना को स्वीकृति मिली है. इस योजना के तहत किसानों को मधुमक्खी पालन करने के 75 से 90 प्रतिशत तक सब्सिडी मिलेगी. सरकार द्वारा दी जा रही इस छूट के तहत मधुमक्खी बॉक्सों की संख्या अधिकतम 50 निर्धारित की गई है. यहां पर गौर करने वाली बात ये है कि अगर किसान 50 से ज्यादा बॉक्स खरीदते हैं, तो भी सिर्फ 50 बॉक्स पर ही सब्सिडी मिलेगी.
सब्सिडी का लाभ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर
बिहार सरकार का कृषि विभाग द्वारा दी जा रही इस योजना का जो भी किसान लाभ उठाना चाहता है वो उद्यान निदेशालय की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकता है. खास बात यह है कि सब्सिडी का लाभ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा. इसलिए जो भी इस योजना का लाभ लेना चाहता है वो पहले ही पहले अप्लाई कर दे. इसमें भी सामान्य जाति के किसानों से प्रति बॉक्स एक हजार रुपये लिए जाएंगे. वहीं, एससी- एसटी वर्ग को एक मधुमक्खी बॉक्स के लिए 400 रुपये देने होंगे. ज्यादा बेहतर होगा कि किसानों को मधुमक्खी पालन शुरू करने के लिए तीन दिन की ट्रेनिंग जरूर लेनी चाहिए, जिससे वे इस बिजनेस की बारीकी को समझ सकें.
Leave a comment