Home पशुपालन Green Fodder: इस फसल से एक हेक्टेयर में मिलता है 350 क्विंटल हरा चारा, जानें क्या है बुवाई का सही वक्त
पशुपालन

Green Fodder: इस फसल से एक हेक्टेयर में मिलता है 350 क्विंटल हरा चारा, जानें क्या है बुवाई का सही वक्त

livestock
प्रतीकात्मक फोटो.

नई दिल्ली. चारा उत्पादन का महत्व सफल पशुपालन के लिए बहुत ही जरूरी है. चारे का उत्पादन मौजूदा जरूरत के लिए और भविष्य में सूखे की स्थिति का सामना करने के मद्दनेजर करना चाहिए. दरअसल, पिछले कुछ वर्षों में कई बार सूखा पड़ने पर खासतौर पर जहां कम बारिश होती है, उन क्षेत्र के किसानों को चारे के संकट का सामना करना पड़ता रहा है. भविष्य में पशुओं को दुर्दशा नहीं झेलनी पड़े, इस हेतु चारा उत्पादन और आवश्यक भंडारण भी जरूरी होता है.

चारा उत्पादन चरागाहों से, फसल उत्पादन से व अन्य तरीके जैसे कृषि वानिकी, चरागाह वानिकी आदि से किया जा सकता है. सफल एवं फायदेमंद पशु पालन के लिए उचित चारा मैनेजमेंट की आवश्यकता होती है. चारा सूखा एवं हरा दो प्रकार का होता है. सूखा चारा तो पशुओं को सभी खिलाते हैं लेकिन हरा चारा भी पशुओं को कुछ मात्रा में सूखे चारे के साथ खिलाना चाहिए. खासतौर पर दूध देने वाले पशुओं को हरा चारा अधिक व गुणवत्तायुक्त दूध प्राप्त करने के लिए खिलाना चाहिए. हरा चारा खिलाने के कई फायदे हैं.

कैसे करें बुवाई
अगर आप भी हरे चारे की वजह से परेशान रहते हैं तो चंवला हरा चारा आपके ​पशुओं के लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. चंवला हरा चारा का बुवाई का समय जुलाई-अगस्त में होता है. जब इसकी बुवाई करें तो बीज की मात्रा 35 किलोग्राम प्रति हेक्टयर पड़ेगी. बुवाई के दौरान कतार से कतार की दूरी 30 सेमी रखना बेहतर होता है. पशु एक्सपर्ट कहते हैं कि खाद व उर्वरक 10 टन प्रति हैक्टेयर की दर से गोबर की खाद बुवाई के एक माह पूर्व खेत में मिलायें. फिर नत्रजन 20 किग्रा एवं फॉस्फोरस 40 किग्रा प्रति हैक्टेयर मिलना चाहिए.

खरपतवार को इस तरह हटाएं
इस चारा पफसल को खरपतवार से बचानके लिए निराई गुड़ाई से खरपतवार हटाये जा सकते हैं. बीमारी प्रतिरोधक किस्मों के रोग रहित बीज की बुवाई करना बेहतर विकल्प है. इसमें फसल चक्र अपनायें. बुवाई से पूर्व बीजों को 0.2 प्रतिशत बैविस्टिन से उपचारित करके बोएं. रोग रोधी किस्मों की बुवाई करें और उचित फसल चक्र अपनायें. रोग ग्रसित पौधों को खेत से उखाड़ कर जला देना चाहिए. बोर्डो मिक्सर (5:5 : 50) या डाइथेन एम-45 का 0.2 प्रतिशत की दर से रोग ग्रसित पत्तियों पर छिड़काव करें. कटाई की बात की जाए तो 1-2 बार 250-300 क्विंटल प्रति हेक्टयर मिलता है. बुंदेल लोबिया-1, बुंदेल लोबिया-2 एवं यूपी सी 5286 किस्में हैं.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

langda bukhar kya hota hai
पशुपालन

Dairy Farm: 10 प्वाइंट्स में जानें कैसा होना चाहिए डेयरी फार्म का डिजाइन ताकि हैल्दी रहे पशु

क्षेत्र की जलवायु भी महत्वपूर्ण है और पशु आवास सुविधाओं के निर्माण...