नई दिल्ली. बकरी पालन किसानों की आमदनी दोगनी करने का एक बेहतरीन जरिया है. इस बात को सरकार भी समझती है. जबकि बकरी पालन आसानी से के साथ कहीं भी किया जा सकता है. यही वजह है कि बहुत से किसान बकरी पालन अपने घर में और घर के बाहर खाली पाड़ी जमीन पर भी करके अच्छी खासी कमाई करते हैं. इतना ही नहीं बकरी को घर की छत पर भी आसानी के साथ पाला जा सकता है. यह तमाम परिस्थितियों में आसानी से खुद को ढाल लेती हैं. यही वजह है कि उत्तर प्रदेश की सरकार राज्य में बकरी पालन को बढ़ावा देने के लिए किसानों की मदद कर रही है.
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से राज्य में बकरी पालन को बढ़ावा देने के लिए और किसानों की आमदनी दोगुनी करने, 100 से लेकर 500 बकरियों की यूनिट लगाने के लिए 10 से 50 लाख रुपए तक की सब्सिडी दी जा रही है. किसान राष्ट्रीय पशु धन मिशन (nlm) के तहत आवेदन कर सकते हैं. इस योजना का फायदा उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा तभी इसका फायदा मिलेगा.
बकरी पालन बढ़ाने के लिए कई काम कर रही है सरकार
इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश की सरकार बकरी पालन को प्रोत्साहित करने के लिए ट्रेनिंग कार्यक्रम और वर्कशॉप कभी आयोजन करती है. जहां किसानों को आधुनिक तकनीक और प्रथाओं की जानकारी दी जाती है. इसके अलावा रिसर्च और विकास के लिए कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे इस क्षेत्र में और ज्यादा ग्रोथ हो और किसानों को फायदा मिल सके. गौरतलब है कि बकरियों में बीमारियों का खतरा रहता है, जिसके समाधान के लिए नियमित रूप से जांच जरूरी होती है. चारे की कमी से निपटने के लिए चारा उत्पादन योजनाएं भी चलाई जाती हैं. बकरी उत्पादों के लिए बाजार तक पहुंच बनाना मुश्किल काम है, इसे भी आसान बनाने के लिए कोऑपरेटिव सोसाइटियों का गठन किया जा रहा है. ताकि हर तरह से किसानों को मदद मिल सके और वह बकरी पालन में आगे आ सकें.
2025 में उठा सकते हैं योजना का फायदा
राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत दी जा रही सब्सिडी न सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर पैदा करेगी बल्कि किसानों की आय में वृद्धि भी करेगी. उत्तर प्रदेश सरकार की पहल से शुरू की गई इस पहल को ग्रामीण कृषि आधारित व्यवस्था को मजबूत करने की पहल के तौर भी माना जा रहा है. किसानों को इस योजना का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने और बकरी पालन की व्यवसाय में अपनी भागीदारी तय करने के लिए आगे आने की अपील भी सरकार की ओर से की जा रही है. सरकार की ओर से कहा गया है कि 2025 में योजना किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है.
क्यों करना चाहिए बकरी पालन
बकरी पालन कम निवेश में किया जा सकता है. बकरियां तेजी से प्रजनन करती हैं. जिससे इनकम ज्यादा होती है. सबसे अच्छी बात यह है कि इसे छोटे खेतों या बागों में भी आसानी से पाला जा सकता है. बकरियों से दूध और मांस हासिल किया जाता है. बकरियों की अन्य पालतू जानवरों के मुकाबले की देखभाल आसान होती है.
Leave a comment