Home मछली पालन Fisheries: मछली पालन करना चाहते हैं तो इन 5 बातों का जानना आपके लिए है बेहद जरूरी
मछली पालन

Fisheries: मछली पालन करना चाहते हैं तो इन 5 बातों का जानना आपके लिए है बेहद जरूरी

fish farming
प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली. यदि आप मछली पालन की शुरुआत करना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि किस प्रजाति, नस्ल की मछलियों को पालें. जिससे आपको ज्यादा फायदा हो. अगर आप मछली पालन में घुस रहे हैं तो आपको ज्यादा जानकारी नहीं है कि इसमें से मछलियों को पालना चाहिए तो यहां हम आपको बता रहे हैं कि टूना, सिल्वर क्रॉप, रोहू कॉमन क्रॉप आदि मछलियों को पालना चाहिए. उनकी डिमांड हमेशा ही मार्केट में बनी रहती है. आप मछलियों को पालने के लिए मत्स्य पालन विभाग से मछली प्राप्त कर सकते हैं.

तालाब कैसा है
मछलियों में तालाब के माहौल में ढलने की क्षमता होनी ​चाहिए. हमने जो तालाब बना रखा है तो वो तालाब मछली पालन के लिए कैसा है, उसमें 12 महीना पानी रहता है या नहीं. सिर्फ बारिश के मौसम पानी रहता है इन सब चीजों पर ध्यान रखना चाहिए.

अच्छी ग्रोथ वाली मछली
हमें यह भी ध्यान रखना होगा कि हम व्यावसायिक रूप से मछली पालन कर रहे हैं तो जिस मछली की प्रजाति को हम पाल रहे हैं उसकी बढ़ने की क्षमता अच्छी होनी चाहिए. मछलियों की ग्रोथ अच्छी नहीं होगी तो मछली पालन में ज्यादा से फायदा नहीं हो सकेगा. अगर तालाब मौसमी है, सिर्फ बारिश के टाइम में तालाब में पानी रहता है तो इसी ग्रोथ अच्छी नहीं होगी.

इस बात पर ध्यान दें
12 महीने के जो स्थाई तालाब होते हैं, उनमें सहज रूप से कुछ खाना उपलब्ध रहता जिन्हें मछलियां खाती रहती हैं और जिंदा रहती हैं. मगर कई मछलियों की प्रजाति ऐसी होती है जो तालाब में उपलब्ध खाने को नहीं खाती. इसलिए उन्हें दूसरे ज़रूरी आहार देने पड़ते हैं.

हर वातावरण में ढल जाए मछली
जिस माहौल में मछली को पाल रहे हैं उसे माहौल में ढालने की क्षमता होनी चाहिए. इसलिए ऐसी मछली का चुनाव करें जो सब वातावरण में आसानी से ढल जाए. ऐसे में मछलियों की ग्रोथ भी अच्छी होगी और आपको फायदा भी होगा.

बाजार में डिमांड
बहुत सी महत्वपूर्ण बात यह है कि हम मछली पालन क्यों कर रहे हैं, व्यापार के लिए और मुनाफे के लिए. अगर मछली का पालन कर रहे हैं तो उसे मछली की बाजार में मांग के बारे में भी जानकारी हमें होनी चाहिए. मछली के पालने का फायदा तभी होगा जब हमें इस बात की जानकारी होगी कि जिस मछली को पाल रहें उसकी डिमांड हमेशा बाजार में रहती है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

मछली पालन

Fish Farming: मछली पालन के लिए अब KCC से ज्यादा लोन ले सकेंगे किसान, बजट में हुई घोषणा

चूंकि भारत में 20 लाख वर्ग किलोमीटर का ईईजेड और 8,118 किलोमीटर...