नई दिल्ली. पशुपालन को लेकर अक्सर कई सवाल किसानों के मन में होते हैं लेकिन उसका जवाब वो किससे पूछें ये मसला होता है. पशुपालकों को पता ही नहीं होता है कि पशुओं को जब सांप काट ले तो क्या करना चाहिए. जबकि कुत्ते के काटने पर क्या होना चाहिए. पशुपालन में ये बेहद जरूरी है कि हर चीज की जानकारी रखी जाए. क्योंकि ऐसा नहीं होने पर इसका सीधा नुकसान पशुपालकों को होगा और उनका एक झटके में लाखों का नुकसान भी हो सकता है. आइए इस आर्टिकल में पशुपालन से जुड़े कुछ अहम सवालों का जवाब जानते हैं.
इस आर्टिकल को पढ़कर आपको पशुओं के टीकाकरण से जुड़ी भी अहम जानकारी मिलेगी. वहीं पशुओं के गाभिन होने के बारे में भी सवाल का जवाब है.
प्रश्न. टीके को बर्फ से भरे बक्से में रखकर न लाने पर क्या हम पशु को टीका लगवाने की इजाजत दे सकते हैं ?
उत्तर : कभी नहीं, क्योंकि गर्मी के कारण टीका खराब हो जाता है और पशु को किसी भी तरह का कोई फायदा नहीं होगा.
प्रश्नः कौन से पशुओं को हम टीका नहीं लगवा सकते ?
उत्तर : बीमार पशुओं को/तुरंत ब्याये हुए पशुओं तथा ब्याने के 1 माह तक और बछड़ियों को 3-4 माह तक टीका नहीं लगवाना चाहिए.
प्रश्नः क्या गाभिन गाय (पशु) को टीका लगवा सकते हैं ?
उत्तर : हां, गाभिन पशु को टीका लगाने में कोई नुकसान नहीं है. फिर भी, गाभिन पशु को गर्भ के अंतिम महीने में टीका लगाने से बचाना चाहिए क्योंकि पशु को काबू करने के दौरान उसे और गर्भस्थ शिशु को हानि पहुंच सकती है.
प्रश्नः क्या हमें खुरपका-मुंहपका रोग का गांव में प्रकोप होने पर पशुओं को टीकाकरण कराना चाहिए ?
उत्तर : खुरपका-मुंहपका रोग से प्रभावित गांव में उन पशुओं को टीकाकरण की सलाह नहीं दी जाती जो एफएमडी के लक्षण नहीं दिखा रहे हैं.
प्रश्नः क्या पशु का एक ही समय में बहुत सी बीमारियों के लिए टीका लगाया जा सकता है ?
उत्तर : हां, इंसानों और कुत्तों में लंबे समय से अनेक बीमारी के लिए संयुक्त टीका का उपयोग किया जाता रहा है. इसी तरह गाय/भैंस में भी एफएमडी, एचएस व बीक्यू के लिए संयुक्त टीका अब उपलब्ध है.
प्रश्नः किसी पशु को पागल कुत्ते के काटने पर हमें क्या करना चाहिए ?
उत्तर : तुरंत घाव को 5-10 मिनट तक साफ नल से बहते पानी से घोएं. यदि नल न हो तो घाव के ऊपर मग से पानी गिराएं। घाव को साधारण नहाने के साबुन से धीरे-धीरे धोएं. जख्म के ऊपर टिंक्चर आयोडीन लगाएं और पशु को पास के पशुचिकित्सालय में डॉक्टर को दिखाएं.
प्रश्नः किसी पशु को सांप के काटने पर हमें क्या करना चाहिए ?
उत्तर : जहां पर सांप ने काटा है उससे 3-4 इंच ऊपर बैन्डेज बांध दें ताकि उससे आगे रक्त की आवाजाही रूक जाए. जिस स्थान पर सांप ने काटा है वहां पर ब्लेड से एक छोटा सा चीरा लगाएं और रक्त को बहने दें. घाव को साबुन-पानी की धार से साफ करें और पशु चिकित्सक को तुरंत बुलाएं.
Leave a comment