नई दिल्ली. अगर पशुपालक भाई का पशु तंदुरुस्त और स्वस्थ है तो न केवल लंबे समय तक वह जीवित रहेगा बल्कि उसकी दूध उत्पादन की क्षमता भी ज्यादा रहेगी. जबकि पशु स्वस्थ नहीं रहेगा तो उसे बीमारी लगने का खतरा भी ज्यादा रहता है. क्योंकि शारीरिक रूप से मजबूत या फिर कमजोर गाय-भैंस दोनों ही मेहनत करते हैं यदि शरीर को पर्याप्त खाद्य सामग्री नहीं मिलती है तो न सिर्फ उनका दूध उत्पादन कम होगा बल्कि वो कमजोर भी हो जाएंगे. जिसका नुकसान पशु पालकों को ही होगा. यही वजह है कि पशुपालकों को ऐसे आहार, चारे के बारे में पता होना चाहिए, जिससे वह अपने गाय-भैंस को मोटी-तगड़ी कर सकें. ऐसी ही आहार के बारे में इस आर्टिकल में आपको बताया गया है.
बाई फैट खिलाने के हैं कई फायदे
पशुपालक भाइयों के लिए जरूरी है कि वह अपनी गाय भैंस को मोटा तगड़ा बनाएं. पशुओं को शारीरिक रूप से मजबूत बनाने के लिए उनकी क्षमता को बेहतर करने के लिए बाई फैट देना फायदेमंद हो सकता है. यह पशु का ऐसा आहार है जो आपके आसपास कई दुकानों में मिल जाएगा. इस बाई फैट को आप अच्छी तरह से रोस्ट करके अपनी गाय भैंस को नियमित रूप से दे सकते हैं. शुरुआत में बाई फैट केवल रोजाना 100 ग्राम ही देना चाहिए. बाद में इसकी मात्रा 600 ग्राम तक कर सकते हैं. ऐसा कहा जाता है कि बाई फैट देने से कुछ समय बाद गाय और भैंस का शारीरिक रूप से मजबूत मोटी तगड़ी होने लगती हैं. इसके अलावा पशु को रोजाना इसे देने से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बेहतर हो जाती है.
बिनौला को इस तरह खिलाएं
अक्सर पशुपालक कहते नजर आते हैं कि हरियाणा की गाय भैंस बहुत मोटी-तगड़ी होती हैं. इसके साथ ही यहां के पशु की त्वचा भी बेहतर चमकदार होती है. बता दें कि हरियाणा के लोग अपनी गाय भैंस को बिनौला खिलाते हैं. आप भी गाय-भैंस को मोटा तगड़ा करने के लिए बिनौला खिला सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि किसी भी सूरत में पशु को बिनौला न खिलाएं. ऐसा करने से पशु की तबीयत बिगड़ सकती है. वहीं बिनौला भी रोस्ट या अच्छी तरह से पकाकर ही पशु को खिलाना चाहिए. अगर आप रोजाना ऐसा करते हैं तो इससे कुछ ही समय में आपकी गाय और भैंस मोटी तगड़ी हो जाएगी.
सोयाबीन, सरसों का तेल और दाना दें
किसान और पशुपालक भाई अगर अपनी गाय-भैंस को बाई फैट और बिनौला नहीं दे पा रहे हैं तो आपने पशुओं को सोयाबीन खाने को दे सकते हैं. बता दें कि सोयाबीन किसी भी साधारण दुकान में मिल जाती है. सोयाबीन को रोजाना पशु को अच्छी तरह से रोस्ट करके खिलाएं. आप शुरुआत में गाय-भैंस 100 ग्राम सोयाबीन खिलाएं. इसके बाद धीरे-धीरे इसकी मात्रा अधिक कर दें. ऐसा करने से गाय-भैंस मोटी तगड़ी हो जाएगी. गाय और भैंस को तगड़ा करने के लिए सरसों के तेल के साथ दाना और फल देना भी शुरू कर सकते हैं. अगर आप रोजाना सुबह शाम को सरसों का तेल और दाना देते हैं तो इसे पशु में शारीरिक बदलाव देखने को मिलेंगे. इसके सेवन से बहुत जल्दी स्वस्थ हो जाएगा.
Leave a comment