Home मछली पालन Fish Farming Businesss: अच्छे मछली पालन के लिए कैसा होना चाहिए तालाब, यहां जानिए पूरी डिटेल
मछली पालन

Fish Farming Businesss: अच्छे मछली पालन के लिए कैसा होना चाहिए तालाब, यहां जानिए पूरी डिटेल

how to treat a fish ulcer
ऑक्सीजन की कमी ज्यादा है तो मशीनों की मदद से ऑक्सीजन पानी में छोड़ना चाहिए.

नई दिल्ली. मछली पालन करना एक तरह का की जलीय खेती है जो मुख्य रूप से तालाब में की जाती है. इसलिए खेती में तालाब खेत मछली का जीरा बीज यानि मछली फसल डाली जाती है. जिस तरह से खेत में अच्छी फसल उगाने के लिए अच्छे बीज, सही मिट्टी, उचित मात्रा में जल खाद और उचित देखभाल की जरूरत पड़ती है. ठीक उसी तरह से मछली की अच्छी फसल के लिए तालाब की मिट्टी का अच्छा होना बेहद जरूरी है. साथ ही साथ अच्छा जीरा फसल, खाद, आहार और देखरेख की जरूरत भी पड़ती है.

तालाब में मछली बीज का संचय किया जाता है. जिसमें उचित वातावरण एवं भोजन की व्यवस्था कर 8 से 10 माह तक पाला जाता है. फिर इसे बेचा जा सकता है. मछली पालन में कृषि और पशुपालन दोनों का ही समायोजन है. तालाब में मछलियों का आहार उत्पादन कृषि की तरह तथा मछलियों को उचित वातावरण पशुपालन की तरह प्रदान करना पड़ता है.

धूप मिलना है जरूरी
तालाब अगर घर के आसपास हो तो अच्छा है. तालाब के लिए उबड़ खाबड़ या पथरीली जमीन को नहीं चुनना चाहिए. तालाब के लिए समतल जमीन चुनें. ऊंची जमीन पर तालाब का पानी जल्दी सूख जाता है. बहुत नीचे जगह भी न चुने. इसमें बरसात का पानी भर जाएगा और मछलियां तालाब से बाहर निकल सकती हैं. तालाब यदि घर के नजदीक हो तो उसकी देखभाल अच्छी तरह से हो सकती है. खुली जगह का चयन करें तालाब के चारों ओर घने एवं बड़े पेड़ ना हों ताकि तालाब को भरपूर धूप मिले.

चिकनी मिट्टी वाली जगह का चुनाव करेंः आसपास यदि पानी का साधन हो तो अच्छे अच्छा है. जिससे जरूरत पड़ने में तालाब में पानी भरा जा सके. यदि ऐसा नहीं है तो तालाब वर्षा पर निर्भर रहता है. चिकनी मिट्टी वाली जमीन को तालाब निर्माण के लिए उपयुक्त माना जाता है. तालाब निर्माण के दौरान पानी का निकास एवं प्रवेश व्यवस्था ध्यान रखना चाहिए. तालाब बनाने में लगभग 25 से 35 प्रतिशत जमीन तालाब के बांध बनाने में इस्तेमाल हो जाती है. जीरो से 0.75 एकड़ तालाब बनाया जाता है.

गहराई कितनी होनी चाहिएः तालाब की लंबाई-चौड़ाई की बात की जाए तो तालाब की लंबाई चौड़ाई ढाई से तीन गुना होनी चाहिए. तालाब की लंबाई एवं चौथाई का अनुपात 3.01 उत्तम है. तालाब का वातावरण उसकी गहराई पर निर्भर करता है. गहराई इतनी होनी चाहिए कि सूरज की रोशनी तल तक पहुंच सके. अधिक गहरा तालाब ऑक्सीजन के अभाव में विषैली गैस उत्पन्न करता है. आसपास से पानी आने की व्यवस्था हो. तालाब की गहराई तीन से चार फीट रखनी चाहिए. जो तालाब बरसात के पानी पर निर्भर है वहां गहराई 10−11 फीट किया जा सकता है.

Written by
Livestock Animal News Team

Livestock Animal News is India’s premier livestock awareness portal dedicated to reliable and timely information.Every news article is thoroughly verified and curated by highly experienced authors and industry experts.

Related Articles

जब पूरी जानकारी होगी तो नुकसान का चांसेज कम होगा और इससे मुनाफा ज्यादा होगा. इसलिए अगर आप मछली पालन करना चाहते हैं तो जरूरी है कि मछली को खाना खिलाया जाता है उसकी जानकारी तो कम से कम कर लें.
मछली पालन

Fisheries: मछली पालन में इन गलतियां बचें, मिलेगा अच्छा उत्पादन

नई दिल्ली. सरकार मछली पालन को बढ़ावा देने का काम कर रही...

formalization of the unorganized part of fisheries sector by providing work based digital identity to fishers
मछली पालन

Fisheries: मछलियों की जल्दी ग्रोथ के लिए अपनाएं ये तीन फार्मूला

वहीं फीड देने के दौरान इसकी टाइमिंग पर भी ध्यान देना ज्यादा...

livestock animal news
मछली पालन

Fisheries: मछली पालन के लिए ऐसे करें तालाब की तैयारी, पढ़ें तरीका

फायदा ये है कि इससे तालाब के अंदर से बीमारियां फैलाने वाले...

जीरा डालने से पहले और चूना डालने के बाद खाद का प्रयोग करें.
मछली पालन

Fisheries: ठंड में मछली पालक कर लें ये इंतजाम, मछलियों को कैसे रखें हैल्दी

मछलियों को सूरज की रोशनी की जरूरत होती है. इसका भी ख्याल...