नई दिल्ली. मछली पालन के जरिए किसानों की आय में बढ़ोत्तरी हो, इसको लेकर सरकार उन्हें जागरूक करने का काम कर रही है. वहीं सरकार मछली पालन करने वाले किसानों का बीमा भी करती है. बीमा कवर ले चुके मछली किसानों को किस तरह से कवरेज मिलेगा, कई बार उन्हें इस बात की जानकारी नहीं होती है. हम आपको इस आर्टिकल में इसी बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि कवरेज लेने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है और कैसे बीमा का कवरेज हासिल किया जा सकता है. आइए जानते हैं.
गौरतलब है कि समुद्र और नदियों से मछली पकड़कर अपनी आजीविका चलाने वाले मछुआरों का काम बहुत मुश्किल भरा होता है. कभी बार नदियों में बाड़ आने और समुद्र तूफान आने पर हादसों का शिकार हो जाते हैं. इसको देखते हुए सरकार की ओर से प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत मछुआरों को 5 लाख रुपये तक का कवर दिया जाता है. ताकि मछुआरों के परिवार के लोगों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े. वो अपना जीवन-यापन कर सकें.
कौन-कौन से दस्तावेज लगते हैं
दावा सूचना ओरिजल कॉपी, बीमा दावा की ओरिजल कॉपी को दावेदार द्वारा सही भरा जाना चाहिए. साथ में हस्ताक्षर भी होना चाहिए.
प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) की प्रमाणित कॉपी की भी जरूरत पड़ती है.
पंचनामा (स्पॉट पंचनामा/इंक्वेस्ट पंचनामा) की प्रमाणित कॉपी भी चाहिए होती है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट (PME) की प्रमाणित प्रति कॉपी भी देनी पड़ती है.
जिला मत्स्य अधिकारी का प्रमाणित पत्र और राज्य के मुख्यालय से अनुशंसा पत्र देना होता है.
मत्स्य विभाग
डेथ सर्टिफिकेट की ओरजिनल कॉपी, ओरिजनल पारिवारिक सदस्य प्रमाण पत्र (कानूनी उत्तराधिकारी प्रमाण पत्र).
यदि कोई हो तो समाचार पत्र की कतरन, अस्पताल से चिकित्सा रिपोर्ट या मृत्यु की डिटेल.
संबंधित बैंक अधिकारी द्वारा हस्ताक्षण किए गए राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक निधि अंतरण (NEFT) बैंक खाता फार्म.
राजस्व टिकट चिपकाने के बाद दावेदार द्वारा साइन किया गया डिस्चार्ज वाउचर.
डूबने के मामले में दो गवाहों का बयान.
FSL (फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला) रिपोर्ट.
ड्राइविंग लाइसेंस (जबकि बीमाधारक ड्राइवर है, सड़क दुर्घटना होने पर.
पुलिस अधिकारियों से अंतिम जांच रिपोर्ट एफआईआर की कॉपी.
आधार कार्ड की प्रति, मतदाता पहचान पत्र की प्रति, राशन कार्ड, पते के प्रमाण के रूप में.
नामित व्यक्ति का पैन कार्ड, मछुआरा सहकारी समिति सदस्यता प्रमाण पत्र/मछली पकड़ने का लाइसेंस.
शपथ पत्र/नो आब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एक से अधिक परिवार के सदस्यों के मामले में).
लापता मामलों के लिए क्षतिपूर्ति बांड, डूबने और अन्य अजीबोगरीब मामलों के लिए सुबूत.
Leave a comment