Home पशुपालन Sonepur Pashu Mela: बिहार की शराब बंदी से परेशान है हरियाणा का ये दो करोड़ी भैंंसा, जानें वजह
पशुपालन

Sonepur Pashu Mela: बिहार की शराब बंदी से परेशान है हरियाणा का ये दो करोड़ी भैंंसा, जानें वजह

sonepur pashu mela
हरियाणा का दो करोड़ रुपये की कीमत वाला भैंसा.

नई दिल्ली. बिहार के सारण जिले के सोनपुर में दुनियाभर में मशहूर पशु मेले से एक हैरान करने वाली खबर आ रही है. 32 दिन तक चलने वाले इस मेले में इस बार हरियाणा से एक भैंसा भी अपने मालिक के साथ पहुंचा है लेकिन उसे सोनपुर की फिजा पसंद नहीं आ रही है. अलबत्ता उसे देखने वालों की भीड़ लग रही है. इस भैंसे के साथ हैरान करने वाली बात ये है कि यह सुबह शाम बियर पीता है, लेकिन बिहार में शराबबंदी के कारण इसे बियर नहीं मिल रही है. जिसके चलते वह अपने रुटीन के मुताबिक खाना-पीना नहीं खा रहा है. इस वजह से भैंसा और उसका मालिक दोनों परेशान हैं.

गौरतलब है कि बिहार के सोनपुर के विश्व प्रसिद्ध प्रसिद्ध मेले में खास तौर पर घोड़े की खरीद फरोख्त की जाती है लेकिन यहां बड़ी संख्या में अन्य जानवर भी खरीदे और बेचे जाते हैं. जब इस मेले में हरियाणा का राजा नाम का भैंसा पहुंचा तो उसके बाद से ही उसकी हालत खराब है. 2 करोड़ की कीमत वाले इस भैंसे को सुबह-शाम बियर पीने की आदत है जो उसे बिहार में शराबबंदी की वजह से नहीं मिल रही है. इससे वह खाना पीना नहीं खा रहा है.

क्या-क्या खाता है भैंसा
भैंसे के मालिक रामजतन यादव ने बताया कि उनका भैंसा हरियाणा में पाई जाने वाली एक खास नस्ल का है. यह आकार में लंबा और तगड़ा मजबूत है. इसे अच्छी खुराक के साथ-साथ रोजाना सुबह-शाम बियर पिलाई गई है. यही इसकी आदत है. इसके अलावा इसे हर दिन इसे दूध, गेहूं, चना आदि भी दिया जाता है. दिक्कत यह है कि ये बियर न मिलने की वजह बाकी की का खाना भी नहीं खा रहा है. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में मामला ठीक था लेकिन जैसे ही बिहार में एंट्री हुई है शराब न मिलने की वजह से परेशानी बढ़ गई है. वहीं देखने वालों की भीड़ की वजह से भी उसे परेशानी हो रही है.

मेले में 5 हजार घोड़े पहुंचे
आपको बताते चलें कि सोनपुर के इस पशु मेले में गाय, बैल के साथ घोड़े और बकरियों का बाजार सजता है. यहां देश के कोने-कोने से मवेशी व्यापारी अपने मवेशियों को लेकर पहुंचते हैं. जहां उन्हें इसकी अच्छी खासी कीमत मिलती है. लोग अपनी पसंद के मुताबिक पशुओं को खरीदते हैं. इस बार भी हर साल की तरह भीड़ उमड़ रही है. मेले की शुरुआत के साथ ही सोनपुर मेले में अभी तक पांच हजार घोड़े आए हैं. घोड़ों को उनके रंग-रूप और खासियत के लिहाज से खरीदा और बेचा जा रहा है. घोड़ा बाजार में 20 हजार रुपये से लेकर 11 लाख रुपएये तक के घोड़े इस वक्त आ चुके हैं. वहीं अन्य जानवरों की भी खूब कीमत लग रही है. जिसमें से राजा नाम का भैंसा की भी कीमत दो करोड़ बताई जा रही है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

GBC 4.0 in up
पशुपालन

Animal Husbandry: इस तरह का चारा खिलाने से पशु रहेंगे बीमारी से दूर, मिलेगा भरपूर पोषक तत्व

इसके जरिए कम एरिया में ज्यादा चारा लिया जा सकता है. दूध...

dairy animal
पशुपालन

Animal News: गायों को कैसे बीमारियों से बचाया जा सकता है, इस बारे में एक्सपर्ट ने दिए टिप्स

शुक्रवार को ट्रेनिंग प्रोग्राम का समापन किया गया, इससे पहले रजिस्टर्ड गौशालाओं...