नई दिल्ली. पशु जब बछड़ियों को जन्म देता है तो आगे चलकर यही बछड़ी पशुपालन के काम में मुनाफा कई गुना बढ़ा देती है. क्योंकि वो दुधारू पशु बन जाती है. हालांकि उनकी ग्रोथ का ख्याल कम उम्र से ही करना चाहिए. पांच से छह माह तक उन्हें मां का दूध देना चाहिए. वहीं उनकी देखरेख में कोई कमी नहीं छोड़नी चाहिए. इस वक्त ठंड का मौसम चल रहा है और आप चाहते हैं कि आपकी बछड़ी जल्दी से गाभिन होने के लिए तैयार हो जाए तो इसी वक्त दिये जाने वाले एक मिश्रण के बारे में यहां जान लें, जिससे आपकी बछड़ी तेजी के साथ ग्रोथ करेगी और जल्दी गाभिन भी होगी.
एनिमल एक्सपर्ट का कहना है कि आपने अक्सर देखा होगा कि बहुत से पशु बहुत जल्दी गाभिन हो जाते हैं. पशु 13 से 14 महीने की उम्र में वो गाभिन होने के लिए तैयार हो जाते हैं. दरअसल, उनकी स्पेशल केयर की जाती है और उन्हें अलग से मिश्रण दिया जाता है. जिसकी वजह से उनका वजन जल्दी से 350 किलो तक हो जाता है. इसके चलते वो गाभिन होने केे लिए तैयार हो जाते हैं.
कैसे बनाया जाएगा मिश्रण, जानें यहां
बछड़ियों की ग्रोथ तेजी से करने के लिए जब बछड़ी ढाई महीने हो जाए और चारा पानी खाने लगे तो बाजार से 1 किलो हलीम और जिसे रसालू भी कहा जाता है वो खरीद लें. फिर उसको तवे के ऊपर अच्छे से पका लेना है. उसका पाउडर बनाकर उसे एक बर्तन में रख देना चाहिए. उसके बाद 50 ग्राम रसालू लेना है, उसमें 20 से 25 ग्राम नमक डालना है, 20 से 25 ग्राम हल्दी पाउडर और 50 ग्राम सरसों का तेल लेकर इन सभी को मिक्स करके किसी दलिया या फीड में मिलाकर बछड़ियों को हर दिन खिलायें. एक महीने तक खिलाने पर इसका असर दिखने लगेगा. याद रखें कि ये तरीका ठंड में ही आजमाना चाहिए.
छह महीने से ज्यादा उम्र वालों को इस तरह दें
वहीं छह महीने ज्यादा उम्र वाली बछड़ी को ये मिश्रण देने के लिए 50 ग्राम हलीम लेना है. इसमें 50 ग्राम हल्दी, 50 ग्राम सरसों का तेल, 50 ग्राम नमक और 50 ग्राम सरसों का तेल मिलाकर देना है. इससे उनकी ग्रोथ तेजी केे साथ होगी. एनिमल एक्सपर्ट ने बताया कि कई किसान इस तरीके को अपना रहे हैं और ये तरीका बेहद ही कारगर है. एक्सपर्ट का कहना है कि बछड़ियों को गाभिन होने के लिए उम्र नहीं बल्कि उनका एक तय वजन तक पहुंचना जरूरी होता है. वजन बढ़ाने के लिए ये फार्मूला बेहतरीन काम करेगा. अच्छी बात यह भी है कि इस फार्मूले से बछड़ियों के पेट में कीड़े की समस्या भी नहीं होगी और उन्हें और भी फायदा होगा. हर महीने डीवार्मिंग करना भी जरूरी है.
Leave a comment