नई दिल्ली. बकरी पालन करके मोटा मुनाफा कमाया जा सकता है अगर बकरियों की ग्रोथ अच्छी होती है और उनका वजन ज्यादा होता है तो. आमतौर पर बकरी पालन करने वाले लोग बकरी को मीट के लिए पालते हैं और उन्हें बेचकर अच्छी कमाई करते हैं. बाजार में मटन तमाम तरह के मीट में सबसे महंगा बिकता है. इसकी डिमांड भी खूब ज्यादा होती है. एनिमल एक्सपर्ट कहते हैं कि बकरी पालकों को अपने बकरे—बकरियों को इस तरह से तैयार करना चाहिए कि उनका मीट का उत्पादन ज्यादा हो ताकि, उन्हें ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके. जानवर का जितना ज्यादा वजन होगा उसका दाम भी उतना ही इस ज्यादा मिलेगा.
ठंड का मौसम चल रहा है, इस दौरान बकरी पालकों को अपने जानवरों का खास ख्याल रखने की जरूरत है. उनके रहने-सहने की जगह से लेकर उनके खान-पान पर भी ध्यान देने की जरूरत है. बकरी पालक कोशिश करें कि जानवरों को ठंड से बचाएं और उन्हें इस तरह का फीड खिलाएं, जिससे उन्हें ठंड न लगे. साथ ही उनका वजन भी तेजी के साथ बढ़े. अगर आपके फॉर्म में भी बकरियां पली हुईं हैं तो ये खबर आपके काफी काम आ सकती है. क्योंकि हम यहां आपको बताने जा रहे हैं कि बकरियों का ऐसा क्या खिलाया जाए उनका वजन तेजी के साथ बढ़ जाए.
यहां पढ़ें फीड कैसे खिलाना है
-आमतौर गाय और भैंस जैसे पशुओं को उबालकर की खाना नहीं दिया जाता लेकिन बकरियों को उबला हुआ खाना खिलाने से उन्हें ज्यादा पोषण मिलता है.
-बकरियों को उबला हुआ खाना खिलाने से उनका वजन भी तेजी के साथ बढ़ जाता है. तो वहीं ये उनकी हैल्थ के लिए यह बेहतर होता है.
-उबला खाना उनकी पाचन शक्ति को मजबूत करता है. जबकि बकरियों को उबला हुआ खाना देने से उन्हें ऊतक निर्माण (Tissue construction) की मरम्मत भी होती है.
-अगर आप बकरियों को गेहूं खल बिनौला खिला रहे हैं तो यह उनके लिए बेहतरीन है लेकिन इसे उबाल कर खिलाएं. पशुओं को गेहूं खल उबालकर खिलाते हैं तो इसे उन्हें ज्यादा फायदा होगा.
-बकरियां इन्हें बड़े ही चाव के साथ खाती हैं. इसे आप बकरी और बकरियों दोनों को दे सकते हैं साथ ही भेड़ को भी यह फीड दिया जा सकता है.
-इस फीड का सबसे बड़ा फायदा यह है कि ये बड़ी आसानी के साथ पच जाता है. क्योंकि उबला हुआ होता है तो इसलिए पशु को पचाने में और आसानी होती है.
-उबालकर खल बिनौला और गेहूं देने से इसका प्रोटीन लेवल भी बहुत ज्यादा ऊपर चला जाता है.
-अगर आप उबालकर गेहूं खिलाते हैं तो 1 किलो गेहूं तकरीबन 3 किलो गेहूं का काम करेगा और इससे आपकी प्रोडक्शन कॉस्ट भी कम होगी.
-सर्दियों चल रही हैं तो आप बकरियों को उबालकर इन चीजों को दे सकते हैं जिससे फायदा मिलेगा. बकरियों का वजन तेजी के साथ बढ़ेगा.
Leave a comment