Home पशुपालन Animal Husbandry: राजस्थान में 500 गायों की इस खतरनाक बीमारी से मौत, पढ़ें बचाव के तरीके
पशुपालन

Animal Husbandry: राजस्थान में 500 गायों की इस खतरनाक बीमारी से मौत, पढ़ें बचाव के तरीके

Animal husbandry, heat, temperature, severe heat, cow shed, UP government, ponds, dried up ponds,
प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली. राजस्थान में गर्मी बढ़ते ही गायों के लिए मुश्किल का दौर शुरू हो गया है. राजस्थान केे जैसलमेर से खबर है कि यहां कर्रा बीमारी ने दुधारु गार्यों पर कहर बरपा रही है. इस साल अब तक 500 से अधिक गायों की मौत हो चुकी है. हालांकि सरकारी आंकड़ा 187 मौतें बता रहा है. गौरतलब है कि इस बीमारी की वजह से पिछले साल 1500 से ज्यादा दुधारु गायों की मौत हो गई थी. सबसे ज्यादा चिंता की बात ये है कि विभाग के पास इस बीमारी का कोई टीका व इलाज नहीं है. हालांकि पशु चिकित्सकों का कहना है कि कर्रा रोग के लक्षण दिखते ही यदि लिक्विड चारकोल बीमार गाय को पीला दिया जाता है तो बचने की संभावना ज्यादा और मौत की आशंका बिल्कुल कम हो जाती है.

बता दें कि कर्रा रोग होते ही गाय के आगे के पैर जकड़ जाते हैं और गाय चलना बंद कर देती है. मुंह से लार टपकती है और चारा खाना व पानी पीना भी बंद हो जाता है. कर्रा रोग लगने के 4 से 5 दिन में गाय की मौत हो जाती है. बता दें कि जैसलमेर में डाबला, देवीकोट, सोनू, खुईयाला, पूनमनगर, सगरा, जांवध, मूलाना, रिदवा, चांधन, सांवला, काठोड़ी, खारिया, तेजपाला, सदराऊ, मोतीसर, लूणा कल्ला, रातड़िया, भाखरानी व धोलिया सहित कई गांवों में कर्रा रोग का असर है.

शव को छोड़ें नहीं दफ्ना दें
जहां कर्रा रोग ने पांव पसार चुका है तो वहीं मृत गायों के शवों का निस्तारण सही तरीके से नहीं किया जा रहा है. लोग गायों के शवों को गांव के पास ही खुले में छोड़ रहे हैं, जो और ज्यादा खतरनाक है. क्योंकि कई पशु पशुओं के शव चाट रहे हैं और इससे वो भी कर्रा रोग की चपेट में आ रहे हैं. गायों के शवों को गड्डा खोद कर दफनाना चाहिए, तभी बीमारी को रोका जा सकता है. अधिकारियों ने भी ये निर्देश दिया है कि कर्रा रोग से मरने वाली गायों के शवों को गड्डा खोदकर दफनाया जाए. कई इलाकों में वैज्ञानिक विधि से शव को दफनाए जा रहे हैं लेकिन जहां शव खुले में छोड़े जाते है वहां इस बीमारी के फैलने की आशंका ज्यादा है.

इस तरह से फैलता है ये बीमारी
एनिमल एक्सपर्ट का कहना है कि गर्मियों के मौसम में गायों में मृत पशुओं के शवों के अवशेष व हड्डियां आदि चाटने से कर्रा रोग (बोटूलिज्म) हो जाता है. क्योंकि मृत पशुओं के शवों के सड़ने से कलोस्ट्रीडियम बोटूलाईनम जीवाणु के द्वारा बोटूलाईनम नामक बेहद तेजी से जहर उत्पादित होता है. चारे में फासफोरस तत्व की कमी तथा दुधारु गायों में दुग्ध उत्पादन के कारण उसके शरीर में फासफोरस की कमी हो जाती है, जिससे इनकी पूर्ति के लिए ये पशु मृत पशुओं की हड्डियां खाना शुरु कर देते हैं.

क्या उपाय करें जानें यहां
कर्रा रोग के प्राथमिक लक्षण पाए जाने पर तुरंत ही लिक्विड ऐक्टीवेटेड चारकोल 200 से 300 एमएल प्रतिदिन 3 दिन तक पिलाएं. इससे पीड़ित गाय की मौत की आशंका कम हो जाएगी और बचने की संभावना ज्यादा रहेगी. कर्रा रोग से पशुओं के बचाव के लिए पशु चिकित्सालय एवं पशु चिकित्सा उप केंद्र में उपलब्ध मिनरल मिक्सर पाउडर को लें जाकर दुधारू पशु को प्रतिदिन 50 ग्राम पाउडर नमक दाने के साथ हर दिन खिलाएं.

बंद पड़े हैं पशु अस्पताल
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जिले में मुख्य रुप से जहां पशु चिकित्सा सेवाएं जरूरी हैं वहीं केंद्र बंद पड़े हैं. जिले में कुल 200 चिकित्सा केंद्र स्वीकृत है. जिसमें से 120 सेंटर बंद पड़े हैं. जिसमें मुख्य रुप से देवीकोट, पूनमनगर, सम, सतों, लखा, नोख, भीखोड़ाई, राजमथाई, सांवला, रिवा, खारीया व बैरसियाला सहित कई ऐसे सेंटर है जिन पर ताले लटके हुए हैं.

Written by
Livestock Animal News

लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज (livestockanimalnews.com) एक डिजिटल न्यूज प्लेटफार्म है. नवंबर 2023 से ये लगातार काम कर रहा है. इस प्लेटफार्म पर एनिमल हसबेंडरी () यानि मुर्गी पालन, डेयरी (), गाय-भैंस, भेड़-बकरी, घोड़ा, गधा, मछली और पशुपालन, चारा, पशु चिकित्सा शि‍क्षा से जुड़ी खबरें पढ़ने को मिलती हैं. ऐग और चिकन के रोजाना बाजार भाव भी इस प्लेटफार्म पर प्रकाशि‍त किए जाते हैं. नेशनल मीडिया जैसे न्यूज18 हिंदी, हिन्दुस्तान, अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर में काम कर चुके पत्रकार (रिर्पोटर) की टीम लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज के लिए खबरें और स्टोरी लिखती है. केन्द्र सरकार के Poultry, Cow, Buffalo, Goat, Sheep, Camel, Horse (Equine), Fisheries, Donkey, Feed-Fodder and Dairy रिसर्च इंस्टीट्यूट के साइंटिस्ट से बात कर उनकी रिसर्च पर आधारित न्यूज-स्टोरी लिखी जाती हैं. इसके साथ ही लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज प्लेटफार्म पर एनिमल साइंस और वेटरनरी कॉलेज-यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और एक्सपर्ट से बात करके खबरें लिखी जाती हैं और उनके लिखे आर्टिकल भी पब्लिूश किए जाते हैं. ये सभी स्टोरी और स्टोरी से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया फेसबुक, यूट्यूब (YouTube), इंस्टाग्राम, एक्स (ट्विटर) और लिंक्डइन पर शेयर किए जाते हैं. पशुपालकों की सक्सेट स्टोरी लिखी जाती हैं. उसी सक्सेस स्टोरी के वीडियो बनाकर उन्हें लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज के यूट्यूब चैनल पर पब्लिैश किया जाता है. अंग्रेजी में भी न्यूज और आर्टिकल पब्लिाश किए जाते हैं. लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज पशुपालन, मछली पालन, मुर्गी पालन और डेयरी से जुड़े विषयों पर होने वाली सेमिनार, वर्कशॉप और एक्सपो को भी कवर करता है. साथ ही एनिमल हसबेंडरी मंत्रालय से जुड़ी खबरें भी कवर करता है. बाजार में आने वाले नए प्रोडक्ट की जानकारी भी इस प्लेटफार्म पर दी जाती है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Goat Farming, Goat Farm, CIRG, Pure Breed Goat
पशुपालन

Goat Farming: बारिश में बकरियों का ऐसे रखे ख्याल तो नहीं लगेगी कोई बीमारी, पढ़ें डिटेल

अगर बकरियों को ठीक से आहर दें तो स्वास्थ्य ठीक रह सकता...

livestock animal news
पशुपालनसरकारी स्की‍म

Animal Husbandry: यूपी में खुरपका-मुंह पका रोग को रोकने को महाअभियान, करा रहे वैक्सीनेशन

पशु विभाग की टीमें गांव-गांव पहुंचकर गोवंशीय और पशुओं का टीकाकरण कर...

barbari goat, Goat Breed, Bakrid, Sirohi, Barbari Goat, Goat Rearing, CIRG, Goat Farmer, Moringa, Neem Leaf, Guava Leaf, goat milk, milk production
पशुपालन

Animal Husbandry: गर्भावस्था और प्रसव के दौरान इन बातों का जरूर ख्याल रखें बकरी पालक

भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (IVRI) के मुताबिक इन बकरियों को ब्याने...

तोतापरी की बकरी के पालन में बहुत ही कम लागत आती है. तोतापुरी या तोतापरी बकरी कम लागत में पालकर मोटी कमाई की जा सकती है.
पशुपालन

Goat Farming: कितने वक्त के लिए हीट में रहती है बकरी, क्या है इसकी पहचान, जानें यहां

हीट में आई बकरियों की मदकाल (गर्मी) में आने के 10-12 घण्टे...