नई दिल्ली. मुर्गी पालन करने वाले लोगों ने अक्सर इस बात को महसूस किया होगा कि मुर्गियों को अक्सर डाइजेशन संबंधित समस्या हो जाती है. मुर्गियां जो कुछ भी खाती हैं. वह सही से पचता नहीं. इसके चलते उनका उत्पादन भी कम हो जाता है. वहीं मुर्गियां कमजोर हो जाती हैं. अगर मीट के लिए मुर्गों का पालन किया जा रहा है तो मुर्गों का वजन ज्यादा नहीं बढ़ता. हालांकि मुर्गियों की डाइजेशन संबंधित इस समस्या को आप घर पर मौजूद अदरक से इलाज कर सकते हैं. अदरक में ऐसे तमाम औषधि गुण होते हैं, जिसकी मदद से मुर्गियों के डाइजेशन संबंधित समस्या को दूर किया जा सकता है. तो फिर देर किस बात की है आइए इस बारे में डिटेल में जानते हैं.
अदरक को आप कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं. अदरक का पाउडर भी आप मुर्गियों को खिला सकते हैं. वहीं पानी के अंदर अदरक का रस मिलाकर भी मुर्गियों को पिला सकते हैं. इससे भी उन्हें फायदा होगा. वहीं आप चाहें तो अदरक का पेस्ट बनाकर भी डायरेक्ट मुर्गी को खिला सकते हैं. इससे भी मुर्गियों को फायदा मिलेगा. इसलिए जरूरी है कि मुर्गियों को समय—समय पर अदरक जरूरी खिलाएं.
अदरक खिलाने के फायदे यहां पढ़ें
मुर्गियों में अगर हाजमे की शिकायत है तो उन्हें पतली बीट या डायरिया की भी दिक्कत हो सकती है. इस स्थिति में भी आप अदरक से मुर्गियों का इलाज कर सकते हैं. अगर आप इस दौरान अदरक को खिलाते हैं तो बहुत जल्दी मुर्गियां ठीक हो जाती हैं. इसके अलावा समय पर अगर अदरक का इस्तेमाल आप करते हैं तो मुर्गियों की भूख भी तेजी से बढ़ती है. वहीं मुर्गियों का वजन भी इसे जल्दी बढ़ जाता है. पोल्ट्री एक्सपर्ट का कहना है कि मुर्गी पालन में ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए मुर्गियों को अदरक जरुर खिलाना चाहिए. इससे सिर्फ और सिर्फ फायदा ही मिलेगा.
मुर्गियों को अर्क पिलाएं
एक्सपर्ट का कहना है कि मुर्गियों के लिए अदरक में कई फायदे छिपे हैं. जैसे अदरक एक प्राकृतिक फील्ड योजक है, जो पोल्ट्री फार्म में पोषण प्रदान करती है. खासकर ब्रॉयलर के लिए इसके जीवाणु रोधी, एंटीऑक्सीडेंट, एंटीसेप्टिक, एंटी पैरासिटिक और इम्यून माड्यूलेटरी जैसे गुण होते हैं. जो मुर्गियों के लिए बेहद ही फायदेमंद होते हैं. मुर्गियां अंडों का उत्पादन के लिए पाली जा रही हैं और उन मुर्गियों को अगर आप अदरक खिलाते हैं तो इससे अंडे की उत्पादन में भी सुधार होगा. उसकी गुणवत्ता भी बेहतर होगी. जब मुर्गियों को वैक्सीन लगाया जाता है तब अदरक का अर्क पिलाने से मुर्गियों की प्रतिक्रिया में सुधार हो सकता है.
Leave a comment