Home पशुपालन Goat: अच्छे ब्रीडर बकरों को तैयार करने का क्या है तरीका, यहां पढ़ें टिप्स
पशुपालन

Goat: अच्छे ब्रीडर बकरों को तैयार करने का क्या है तरीका, यहां पढ़ें टिप्स

goat farming
युवान गोट फार्म में पाले जा रहे बकरी के बच्चे.

नई दिल्ली. अगर आप भी एक अच्छा ब्रीडर बकरा तैयार करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको अच्छी नस्ल के बकरे को चुनना होगा. अच्छी नस्ल के तौर पर आप बीटल, सिरोही या जमुनापारी बकरी की नस्ल को चुन सकते हैं. इन नस्लों के बकरे अच्छा माने जाते हैं. वहीं आप सोजत नस्ल के बकरे को भी चुन सकते हैं. वहीं आपको बकरे के मां-बाप की हिस्ट्री को देखना होगा कि उनमें को मिलावट तो नहीं है. कोई गंभीर बीमारी है आदि तो नहीं है. एक तरह से कह सकते हैं कि यह पहला कदम होगा ब्रीडर बकरे को तैयार करने की कड़ी में.

राष्ट्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान राजस्थान National Goat Research Institute Rajasthan के एक्सपर्ट की मानें तो जब बकरी का बच्चा पैदा हो जाए और उसे ब्रीडर बकरे के तौर पर तैयार करना है, तब उसे कोलेस्ट्रम भरपूर मात्रा में देना पड़ेगा. जिससे उसे तमाम जरूरी चीज मिल जाएगी और उसकी हेल्थ भी अच्छी रहेगी. आगे चलकर वह तंदुरुस्त बकरा तैयार होगा.

किन बातों पर देना है ध्यान
ब्रीडर बकरा तैयार करने के लिए उसे साफ सुथरा रखना चाहिए.1 महीने के बाद हरी घास और दाना खाने के लिए देना शुरू कर दें.

बकरों को मिनरल मिक्सचर, नमक और साथ में कैल्शियम और फास्फोरस भी देना चाहिए. ताकि उनकी हड्डियां मजबूत हो जाएं.

ब्रीडर बकरों को अच्छा खाना और पर्याप्त घूमने का समय देना चाहिए. ताकि उनकी मसल्स मजबूत हो जाए और उनका वजन और ऊंचाई भी बढ़ जाए.

वहीं ब्रीडर बकरों पीपीआर, एफएमडी जैसी बीमारियों से बचाने के लिए वैक्सीनेशन चार्ट को फॉलो करें. यानी बकरों को वैक्सीन जरूर लगवाएं.

इसके अलावा हर तीन से चार महीने पर पेट के कीड़े मारने की दवाई को जरूर देनी चाहिए. ताकि उनके पेट के अंदर के कीड़े मर जाएं और वह जो कुछ भी खाए पिएं, अच्छे से लग जाए.

बकरे को लिवर टॉनिक और मल्टीविटामिन भी देना चाहिए. 10 से 12 महीने के बाद सबसे अच्छे झुंड में से सबसे ब्रीडर को चुना चाहिए. जरूरत पड़ने पर आप उन्हें हर्बल टॉनिक भी दे सकते हैं

निष्कर्ष
अगर बकरों की सेहत अच्छी रहेगी तो आप उनमें से ब्रीडर बकरे को चुन पाएंगे. जब उनकी सेहत अच्छी होगी तो उससे मिलने वाले बच्चे भी अच्छे होंगे. इसलिए उनकी सेहत का जरूर ख्याल रखें.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

पशु को पानी से भरे गड्ढे में रखना चाहिए या पूरे शरीर को ठंडा पानी का छिड़काव करते रहना चाहिए. शरीर के तापमान को कम करने वाली औषधि का प्रयोग भी कर सकते हैं.
पशुपालन

Animal Husbandry: मॉनसून में पशुओं की देखभाल ऐसे करें, पढ़ें क्या कहती है सरकार की एडवाइजरी

डेयरी फार्म में पशुओं के मल-मूत्र की निकालने का भी उचित प्रबंधन...

goat baby
पशुपालन

Goat Farming: बकरी के नवजात बच्चों की देखभाल का क्या सही तरीका, पोषण पर इस तरह दें ध्यान

3 माह की उम्र तक उन्हें सुबह-शाम दूध पिलाना जरूरी होता है....

livestock
पशुपालन

Scheme: पशुओं की नस्ल सुधार, उत्पादकता बढ़ाने के लिए शुरू की ये योजना, पढ़ें अन्य फायदे भी

राष्ट्रीय पशुधन मिशन का मकसद छोटे जुगाली करने वाले पशु, पोल्ट्री और...