नई दिल्ली. ग्रामीण परिवेश में बकरी पालन बड़े स्तर पर किया जा रहा है. सरकार भी पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चला रही है. अगर ठभ्क से देखभल कर ली तो बकरी पालन से ज्यादा कमाई किसी भी व्यापार में नहीं लेकिन जरा सी लापरवाही बड़े जोखिम में डाल सकती है. बारिश के दौरान बकरियों में ऐसी बीमारियां लग जाती हैं, जिससे जानवर मर तक जाते हैं. अगर हम बरसात के मौसम में ठीक से प्रबंधन कर लें तो मृत्युदर को कम किया जा सकता है. बारिश के दौरान बकरियों को पेट से जुड़ी बीमारियां ज्यादा हो जाती हैं.
भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (IVRI) के मुताबिक अगर उचित रख-रखाव और पौष्टिक आहार दें तो इन बीमारियों से बचाया जा सकता है. अगर बकरियों को ठीक से आहर दें तो स्वास्थ्य ठीक रह सकता है. अब बात आती है कि बारिश में ऐसा क्या दें, जिससे बकरी सेहतमंद बनी रहे, तो इसे जानने के लिए पूरी खबर को पढ़ना होगा.
तो इससे नहीं होगी पेट की बीमारी
किसी भी जानवर को सेहतमंद रखने के लिए पौष्टिक भोजने की जरूरत होती है.अगर पौष्टिक आहार नहीं मिला तो जानवर कमजोर होने के साथ ही बीमार भी पड़ सकता है. उसकी ग्रोथ रुक जाएगी.
इसलिए बकरी के भोजन में हरे चारे को जरूर शामिल करें. इसमें भी ज्यादातर पेड़-पौधों की पत्तियां हो तो ज्यादा बेहतर है.
क्योंकि इन पत्तियों में औषधिय गुण होते हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि बकरियां बीमार होने पर स्वाभाविक रूप से ही इन पौधों को खाकर ठीक हो जाती हैं.
आईवीआरआई के वैज्ञानिकों की बात मानें तो उनके रिसर्च की मानें तो अगर अमरूद, नीम, मोरिंगा की पत्तियों को बकरियों को देंगे तो ये बहुत फायदेमंद होती हैं.
इनमें प्रोटीन की मात्रा बहुत अधिक होती है. इन पत्तियों में टैनिन और प्रोटीन होने की वजह से पेट के कीड़ों को मारने में मदद करती है.
अगर इन पत्तियों को बकरी खा लेती हैं तो बारिश के मौसम में उनकी सेहत अच्छी रहेगी और पेट की बीमारी नहीं होंगी.
Leave a comment