नई दिल्ली. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने दिसंबर सत्र के लिए इग्नू टर्म एंड एग्जाम का शेडयूल जारी कर दिया है. ऑनलाइन दूरस्थ शिक्षा (ओडीएल) और ऑनलाइन कार्यक्रमों के लिए सेमेस्टर परीक्षा के लिए आवेदन ऑफशियल वेबसाइट के माध्यम से जमा किए जा सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि दिसंबर टर्म-एंड परीक्षाएं 1 दिसंबर से आयोजित की जाएंगी। परीक्षा पेन और पेपर के साथ-साथ कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा फॉर्म जमा करने का लिंक 6 अक्टूबर तक बिना विलंब शुल्क भरे जा सकते हैं.
जो अभ्यर्थी समय सीमा से चूक जाते हैं, वे भी 1100 रुपये लेट फीस के साथ 20 अक्टूबर तक अपने परीक्षा फॉर्म जमा कर सकते हैं. परीक्षा फॉर्म भरते समय छात्रों को परीक्षा का तरीका, पाठ्यक्रम और परीक्षा केंद्र चुनना होगा.
फार्म जमा करने के लिए करना होगा ये काम
बीएलआईएस कार्यक्रम सहित प्रायोगिक या प्रयोगशाला पाठ्यक्रमों में शामिल होने के लिए छात्रों को परीक्षा स्थल और कार्यक्रम के लिए अपने क्षेत्रीय केंद्र से संपर्क करना होगा.
जिन विद्यार्थियों ने इग्नू पोर्टल पर पहले ही रजिस्ट्रेशन किया है उन्हें परीक्षा फॉर्म जमा करने के लिए लॉग इन करना होगा.
वहीं, जिन छात्रों ने अब तक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, उन्हें नया रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य रहेगा.
कॉलेजों को 15 तक देना होगा छात्रों का डेटा
प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय और कॉलेजों को ऑल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन (एआईएसएचई) के लिए 15 सितंबर तक छात्रों से जुड़ा विभिन्न डाटा अपलोड करना होगा.
इस डाटा के माध्यम से उच्चतर शिक्षण संस्थानों के शिक्षक छात्र नामांकन, परीक्षा परिणाम, शिक्षा-वित्त, बुनियादी ढांचे जैसे मापदंडों से संबंधित रहेगा.
इस डेटा से सकल नामांकन अनुपात (जीईआर), छात्र-शिक्षक अनुपात, लिंग-समानता सूचकांक आदि की गणना की जाती है.
यह उच्चतर शिक्षा के विकास के लिए नीतिगत निर्णय लेने और उससे जुड़े रिसर्च के लिए उपयोगी होती है.
इससे देश-विदेश में प्रदेश के उच्चतर शिक्षण संस्थानों के शैक्षणिक स्तर का मूल्यांकन होता है.
गौरतलब है कि इसके बाद रिपोर्ट जारी की जाती है और उसके आधार पर आगे की योजना तय होती है.
इससे प्रदेश की स्थिति स्पष्ट होगी और इसका लाभ छात्रों को मिल सकेगा.
Leave a comment