नई दिल्ली. मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) की ओर से एक ऐसा फैसला लिया गया है, जिससे समूह-2 उप समूह-3 भर्ती परीक्षा का इंतजार करने वाले अभ्यर्थियों का इंतजार और लंबा हो सकता है. जी हां आपने सही पढ़ा है, दरअसल, इंतजार इसलिए लंबा होने जा रहा है, क्योंकि फिलहाल मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने इस भर्ती परीक्षा के आवेदन की प्रक्रिया पर रोक लगा दी है. मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) ने समूह-2 उप समूह-3 के अंतर्गत संयुक्त भर्ती परीक्षा-2025 के आवेदन की प्रक्रिया पर रोक लगाने का फैसला किस वजह से लिया है, यहां हम आपको बताएंगे.
पहले जान लें कि इस परीक्षा का विज्ञापन 2 सितंबर को जारी किया गया था, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 23 सितंबर ईएसबी की ओर से तय की गई थी.
यहां पढ़ें तमाम डिटेल
अब बात करते हैं रोक लगाने की तो संचालनालय नगरीय प्रशासन और विकास विभाग के अनुरोध पर ऐसा किया गया है.
असल में इसमें कुछ नगर पालिक निगमों के नए पद भी जोड़े जाएंगे. इसी कारण आवेदन प्रक्रिया अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई है.
जानकारी के लिए बता दें कि ईएसबी ने मंगलवार को अधिकृत सूचना जारी कर कहा कि रिक्त पदों को शामिल कर अपडेट नियम पुस्तिका जल्द ही वेबसाइट पर जारी की जाएगी. इसके बाद नए सिरे से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी.
बता दें कि आवेदन की लिंक रविवार शाम को ही पोर्टल से हटा दिया गया था. इसके चलते उम्मीदवार परेशान हो गए थे.
उम्मीदवारों में असमंजस की स्थिति बन गई थी और वो पता लगाने की कोशिश कर रहे थे आखिर ये क्यों हुआ है.
हालांकि अब ईएसबी ने स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थियों के हित में यह फैसला लिया गया है ताकि वे नए जोड़े गए पदों के लिए भी आवेदन कर सकें.
जाहिर है कि जोड़े गए पदों से भर्ती में अन्य अभ्यर्थियों को भी मौका मिल सकेगा. ज्यादा लोगों को सरकारी नौकरी करने का मौका मिलेगा.
ईएसबी का कहना है कि अपडेट नियम पुस्तिका और नई तिथियां शीघ्र घोषित की जाएंगी. उम्मीदवारों को नियमित रूप से मंडल की वेबसाइट देखते रहने की सलाह दी गई है.
Leave a comment