Home पशुपालन Animal Husbandry: पशुपालकों की इनकम बढ़ाने के लिए सरकार ने शुरू की नई योजना, यहां पढ़ें डिटेल
पशुपालन

Animal Husbandry: पशुपालकों की इनकम बढ़ाने के लिए सरकार ने शुरू की नई योजना, यहां पढ़ें डिटेल

goat and sheep difference, Goat FarmingA Goat Farmer, CIRG, Hemocus, Parasite, Animal Husbandry
भेड़ और बकरी की प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली. सरकार की ओर से पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान पशुपालन की ओर आकर्षित हों और पशुपालन करके अपनी इनकम बढ़ाएं. क्योंकि सरकार का मानना है कि पशुपालन के जरिए किसानों की इनकम को दोगुना किया जा सकता है. इसलिए सरकार कई योजनाएं चला रही है. ताकि किसान पशुपालन करके अपनी इनकम बढ़ा लें. एक्सपर्ट का कहना है कि किसानों को कृषि के अलावा पशुपालन में भी हाथ आजमाना चाहिए, इससे उन्हें ज्यादा फायदा मिलता है.

बता दें कि जहां केंद्र सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं तो वहीं हरियाणा सरकार की ओर से भी पशुपालन को लेकर कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. ताकि राज्य के किसान इसका फायदा उठाकर अपनी इनकम को बढ़ा सकें. हरियाणा सरकार ने पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए भेड़—बकरी उत्थान योजना की शुरुआत की है जिसमें आप भेड़ बकरी पालन करके अच्छी कमाई कर सकते हैं. गौरतलब है कि बकरी और भेड़ पालन आसानी के साथ किया जाने वाला कारोबार है. इसको कम देखरेख में आसानी के साथ पाला जा सकता है.

योजना का क्या है फायदा
हरियाणा में पशुपालन विभाग सिरसा जिले के उपनिदेशक डॉ. सुखविंदर सिंह ने बताया कि योजना खास तौर पर उन किसानों और पशुपालकों के लिए है जो भेड़ बकरी पालन से अपनी आय बढ़ाना चाहते हैं. इसमें भेड़ यूनिट 10 प्लस वन और बकरी यूनिट 10 प्लान 1 सरकार द्वारा दी जाती है. इससे सीमांत पशुपालकों की आजीविका का साधन आसानी से मिल जाता है. उन्होंने बताया कि भेड़ बकरी पालन गतिविधियों के माध्यम से रोजगार अवसर पैदा करने और राज्य में उपलब्ध भेड़ बकरी और बकरी की नस्लों को उन्नत करने के मकसद से इस योजना को चलाया जा रहा है.

कौन कर सकता है आवेदन
हरियाणा का कोई भी बेरोजगार व्यक्ति जिसकी उम्र 18 से 60 वर्ष है वह भेड़ या बकरी के लिए अप्लाई कर सकता है. सरकार की ओर से उसे 10 मादा भेड़ और एक नर भेड़ दी जाएगी. क्योंकि इतनी ही बकरी और बकरा दिया जाएगा. आवेदन करने के लिए अनुसूचित जाति और वित्त एवं विकास निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. जहां आपको योजना की तमाम छोटी बड़ी जानकारियां मिल जाएगी. इस योजना को लोगों तक पहुंचाने के मकसद से अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को जागरुक भी किया जा रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस योजना का फायदा मिल सके.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

live stock animal news. Bakrid, muzaffarnagari sheep, Goat Breed, Goat Rearing, Sirohi,
पशुपालन

Sheep Farming: साल में 8 बच्चे देती है इस नस्ल की भेड़! मीट के साथ ऊन भी, जानें क्या है इसकी खासियत

देश की अर्थव्यवस्था में पशुधन बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रखता है.खासतौर पर...

milk production
पशुपालन

Animal Husbandry: गाय-भैंस ब्यात के समय कैसे करें देखभाल, बेहद काम के हैं एक्सपर्ट के ये टिप्स

एक्सपर्ट उसे अकेले में रखने की सलाह देते हैं. वहीं योनि से...