नई दिल्ली. मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत युवाओं को कोचिंग दी जा रही है. प्रोफेशनल कोर्स और आयोजित होने वाली तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी बेहतर ढंग से कराने व रोजगार के समान अवसर देने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से पोर्टल पर सूचीबद्ध कोचिंग संस्थानों में कोचिंग करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से 14 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं. जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि विभागीय वेबसाइट www.sje.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के संशोधित नवीनतम विस्तृत दिशा-निर्देश के मुताबिक आवेदन कर सकते हैं.
बता दें कि कोचिंग के तहत तमाम प्रोफेशनल कोर्स जैसे-मेडिकल, इंजीनियरिंग, सीए, सीएस, सीएमए, क्लैट के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षाओं एवं सरकारी नौकरियों जैसे यूपीएससी की ओर से आयोजित सिविल सेवा एवं सीडीएस परीक्षा, आरपीएससी की ओर से आयोजित आरएएस, पुलिस सब इंस्पेक्टर इत्यादि परीक्षा, आरएसएसबी की ओर से पटवारी, कनिष्ट सहायक इत्यादि परीक्षा, आरआरबी एवं एसएससी की ओर से आयोजित परीक्षाओं, बैंकिंग एवं इंश्योरेंस की भर्ती आदि की तैयारी कराई जाएगी.
कैसे करना होगा आवेदन
आवेदन के लिए परीक्षाओं, रीट एवं कांस्टेबल परीक्षा के लिए एवं मानक संचालन प्रक्रिया-2024 एवं सत्र 2025-26 से यथा संशोधित प्रावधानों को मनना होगा.
इसके मुताबिक पात्र अभ्यर्थी योजना के तहत कोचिंग करने के लिए अपने आवेदन एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन करेंगे.
फिर सीएम अनुप्रति कोचिंग आइकन पर क्लिक कर सीएम अनुप्रति कोचिंग स्कीम का चयन कर ड्रॉपडाउन में से स्टूडेंट के विकल्प पर जाकर 14 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन कर सकते हैं.
राजस्थान सरकार ने अभ्यर्थियों से अपील है कि इस योजना के तहत विभिन्न पाठ्यक्रम एवं परीक्षाओं के लिए निर्धारित कुल 30 हजार सीटों के लिए नजदीकी ई-मित्र/मोबाइल के माध्यम से पात्रतानुसार अधिकाधिक आवेदन करना सुनिश्चित करें.
Leave a comment