Home पशुपालन Pashu Mela: पशुपालन, डेयरी, पोल्ट्री और मीट कैटेगरी में इन्हें मिला मुख्यमंत्री पुरस्कार, यहां पढ़ें इनकी उपब्धियां
पशुपालन

Pashu Mela: पशुपालन, डेयरी, पोल्ट्री और मीट कैटेगरी में इन्हें मिला मुख्यमंत्री पुरस्कार, यहां पढ़ें इनकी उपब्धियां

पशु मेले में मिला ईनाम.

नई दिल्ली. गुरु अंगद देव पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, लुधियाना ने 26 सितंबर 2025 को चार पशुपालकों को मुख्यमंत्री पुरस्कार प्रदान किए. ये पुरस्कार पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय मेला ग्राउंड में पंजाब मंडी बोर्ड के अध्यक्ष हरचंद सिंह बरसात द्वारा एक भव्य समारोह में प्रदान किए गए. विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ. रविंदर सिंह ग्रेवाल ने कहा कि पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय अपने विस्तार कार्यक्रमों को मजबूत करके राज्य में पशुधन क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. सभी को पुरस्कार के तौर पर नकद राशि के साथ एक पट्टिका, शॉल और प्रशस्ति पत्र दिया गया.

बताते चलें कि तमाम कैटेगरी के पशुपालकों को प्रेरित करने के लिए, विश्वविद्यालय विभिन्न पशुपालन प्रणालियों की उत्पादकता और लाभप्रदता में सुधार के लिए इन तकनीकों को अपनाने की सीमा और प्रभाव का आकलन करके नवीन प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है.

पशुपालन कैटेगरी में इन्हें मिला पुरुस्कार
उन्होंने बताया कि पशुपालन श्रेणी में पटियाला जिले के गांव खेड़ी जट्टां के रणजीत सिंह स्वाइच के बेटे सिकंदर सिंह स्वाइच को सम्मानित किया गया. उनके पास 218 गायें हैं और उनका फार्म प्रतिदिन 25 क्विंटल दूध का उत्पादन करता है.

उन्होंने एक आधुनिक मिल्किंग पार्लर स्थापित किया है और सभी पशुओं की आवाजाही का रिकॉर्ड टैग के साथ रखा जाता है.

वेस्ट मैनेजमेंट के लिए एक आटोमेटिक मशीन भी लगाई गई है. सभी रिकॉर्ड कंप्यूटराइज्ड हैं. उन्होंने अपना खुद का ब्रांड स्थापित किया है और स्वयं मार्केटिंग कर रहे हैं.

मुर्गी पालन में इन्होंने मारी बाजी
मुर्गी पालन श्रेणी में एमबीए स्नातक, जिला पठानकोट के श्री राजिंदर सिंह मन्हास के पुत्र श्री राकेश मन्हास को सम्मानित किया गया.

उन्होंने 2014 में ब्रॉयलर फार्मिंग शुरू की और अब वह प्रति वर्ष एक करोड़ से अधिक ब्रॉयलर बेचते हैं. उनके पास प्रतिदिन 40 हजार पक्षियों की आपूर्ति है. उनका पूरा फार्म आधुनिक तकनीकों पर काम करता है.

डेयरी कैटेगरी में किसे मिले पुरस्कार
मूल्य वर्धित उत्पादों की श्रेणी में, संगरूर जिले के गाँव दौला सिंह वाला के निवासी तेजा सिंह के पुत्र अमृतपाल सिंह को सम्मानित किया गया.

उन्होंने 2024 में गुणवत्तापूर्ण दूध उत्पाद बनाकर अपना व्यवसाय शुरू किया और स्वयं मार्केटिंग करके अपने ब्रांड के तहत उत्पादों को बेच रहे हैं. उन्होंने उच्च शिक्षा भी प्राप्त की है और पहले शिक्षण पेशे से जुड़े थे.

मीट प्रोसेसिंग के लिए इन्होंने जीता पुरुस्कार
मूल्य वर्धित उत्पादों में अन्य विजेता अमृतसर निवासी गुरमीत सिंह के पुत्र रमनजीत सिंह थे. वह मीट प्रोसेसिंग में मूल्य संवर्धन का काम करते हैं.

उन्होंने 2008 में यह व्यवसाय शुरू किया और 2015 में उन्होंने अपने पूरे संयंत्र को स्वचालित कर दिया.

वह प्रतिदिन लगभग 30 क्विंटल उत्पादों का प्रसंस्करण कर रहे हैं और उन्हें अपने ब्रांड नाम से रेडी-टू-ईट उत्पादों के रूप में बेच रहे हैं.

पशुपालन, डेयरी, पोल्ट्री और मीट कैटेगरी में इन्हें मिला मुख्यमंत्री पुरस्कार, यहां पढ़ें इनकी उपब्धियां

Written by
Livestock Animal News

लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज (livestockanimalnews.com) एक डिजिटल न्यूज प्लेटफार्म है. नवंबर 2023 से ये लगातार काम कर रहा है. इस प्लेटफार्म पर एनिमल हसबेंडरी () यानि मुर्गी पालन, डेयरी (), गाय-भैंस, भेड़-बकरी, घोड़ा, गधा, मछली और पशुपालन, चारा, पशु चिकित्सा शि‍क्षा से जुड़ी खबरें पढ़ने को मिलती हैं. ऐग और चिकन के रोजाना बाजार भाव भी इस प्लेटफार्म पर प्रकाशि‍त किए जाते हैं. नेशनल मीडिया जैसे न्यूज18 हिंदी, हिन्दुस्तान, अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर में काम कर चुके पत्रकार (रिर्पोटर) की टीम लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज के लिए खबरें और स्टोरी लिखती है. केन्द्र सरकार के Poultry, Cow, Buffalo, Goat, Sheep, Camel, Horse (Equine), Fisheries, Donkey, Feed-Fodder and Dairy रिसर्च इंस्टीट्यूट के साइंटिस्ट से बात कर उनकी रिसर्च पर आधारित न्यूज-स्टोरी लिखी जाती हैं. इसके साथ ही लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज प्लेटफार्म पर एनिमल साइंस और वेटरनरी कॉलेज-यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और एक्सपर्ट से बात करके खबरें लिखी जाती हैं और उनके लिखे आर्टिकल भी पब्लिूश किए जाते हैं. ये सभी स्टोरी और स्टोरी से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया फेसबुक, यूट्यूब (YouTube), इंस्टाग्राम, एक्स (ट्विटर) और लिंक्डइन पर शेयर किए जाते हैं. पशुपालकों की सक्सेट स्टोरी लिखी जाती हैं. उसी सक्सेस स्टोरी के वीडियो बनाकर उन्हें लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज के यूट्यूब चैनल पर पब्लिैश किया जाता है. अंग्रेजी में भी न्यूज और आर्टिकल पब्लिाश किए जाते हैं. लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज पशुपालन, मछली पालन, मुर्गी पालन और डेयरी से जुड़े विषयों पर होने वाली सेमिनार, वर्कशॉप और एक्सपो को भी कवर करता है. साथ ही एनिमल हसबेंडरी मंत्रालय से जुड़ी खबरें भी कवर करता है. बाजार में आने वाले नए प्रोडक्ट की जानकारी भी इस प्लेटफार्म पर दी जाती है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

cirg sonpari
पशुपालन

Goat Farming: घर के आंगन में पालिए, कुछ भी खिलाइए और कमाइए इस बकरी से मोटा मुनाफा

भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (IVRI) के एक्सपर्ट का कहना है कि...

पशुपालन

Pashu Mela: GADVASU में आज से पशु मेला, पशुपालन, मछली पालन से जुड़ी हर जानकारी मिलेगी, ये होगा खास

पशुपालन मेला उन छात्रों के लिए भी विशेष रूप से उपयोगी होगा...

पशुपालन

GADVASU: पशुपालन की बारकियां सिखाई, दूध-मांस और अंडे से जुड़े हर एक फायदे के बारे में बताया

पंजाब के विभिन्न जिलों से कुल 16 प्रतिभागियों ने इस प्रशिक्षण में...

sonepur pashu mela
पशुपालन

FMD: खुरपका-मुंहपका से पशुओं को कैसे बचाए, यहां पढ़ें कुछ खास उपाय

बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के एक्सपर्ट का कहना...