Home लेटेस्ट न्यूज Course: कीटनाशी और उर्वरक का डिप्लोमा कोर्स करने के लिए करें आवेदन, ये है आखिरी तारीख
लेटेस्ट न्यूज

Course: कीटनाशी और उर्वरक का डिप्लोमा कोर्स करने के लिए करें आवेदन, ये है आखिरी तारीख

नई दिल्ली. कीटनाशक और उर्वरक से जुड़ा हुआ कोर्स आप करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. इससे पहले यह जानने लें कि यह कोर्स एक बेहतरीन प्लेटफार्म है. जिसके जरिए आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. कीटनाशक और उर्वरक से जुड़ा डिप्लोमा कोर्स करने के बाद इससे विक्रेताओं को कीटनाशक उर्वरक के बारे में बेहतर जानकारी मिलती है. वहीं इस कोर्स को किए हुए लोग किसानों को सही दवा उर्वरक दे पाते हैं. इससे खेती को फायदा होता है. साथ ही बाजार में नकली खाद और बीच की समस्या कम की जा सकती है. जबकि विक्रेता को फसल लगाने वाले रोगों के बारे में भी इस डिप्लोमा कोर्स में जानकारी दी जाती है.

अगर आप भी ये कोर्स करने की चाहत रखते हैं तो जान लें कि चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय में एक वर्षीय ‘कीटनाशी एवं उर्वरक का डिप्लोमा’ में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. यहां एडमिशन लेकर एक साल का कोर्स करें और खेती के काम लगकर बेहतर कमाई करें. कीटनाशी और उर्वरक का डिप्लोमा’ में एडमिशन लेने के लिए 11 फरवरी 2025 को कृषि महाविद्यालय, बावल जिला रेवाड़ी के कांफ्रेंस रूम में 10 जबकर 30 बजे तक हर हाल में मौजूद होना होगा.

इस कोर्स के लिए कर पाएंगे आवेदन
डॉ. नरेश कौशिक, प्रिंसिपल कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर बावल (रेवाड़ी) हरियाणा ने बताया किआपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस डिप्लोमा के आधार पर कीटनाशक एवं खाद की दुकान के लिए लाइसेंस के लिए आवेदन किया जा सकता है. एक बार लाइसेंस बन जाएगा तो आप दुकान खोल सकते हैं और इसमें आपको अच्छी कमाई हो सकती है. फिर देर किस बात की है, 11 फरवरी को इस डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन करें.

कौन कर सकता है आवेदन
इस डिप्लोमा की क्लासेज हर शनिवार और रविवार (9 से 5 बजे तक) को लगती हैं. इस कोर्स की बात की जाए तो इसे सेमेस्टर में किया जा सकता है. यानि दो सेमेस्टर वाला डिप्लोमा हैं. एक सेमेस्टर की फीस 20 हजार रुपये है. इस लिहाज से कुल 40 हजार रुपए फीस लगेगी. इस डिप्लोमा कोर्स के लिए न्यूनतम योग्यता बारहवी पास है. वहीं उम्र 18 से 55 साल तक कोई भी इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है. पढ़ाई और एग्जाम इंग्लिश मीडियम केे तहत होगा. वहीं 75 प्रतिशत क्लासेज अटेंड करना भी जरूरी है.

जरुरी दस्तावेजों के बारे में यहां पढ़ें

  1. एप्लीकेशन फॉर्म
  2. ⁠आधार कार्ड
  3. ⁠दसवीं का सर्टिफिकेट
  4. ⁠बारहवी का सर्टिफिकेट
  5. ⁠डोमिसाइल सर्टिफिकेट
  6. ⁠कास्ट सर्टिफिकेट
  7. ⁠रजिस्ट्रेशन फीस (20,000 रूपये)
  8. ⁠कलर फोटो
    ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें.
Written by
Livestock Animal News Team

Livestock Animal News is India’s premier livestock awareness portal dedicated to reliable and timely information.Every news article is thoroughly verified and curated by highly experienced authors and industry experts.

Related Articles

लेटेस्ट न्यूज

Business: सोनालीका ने इस साल अप्रैल-जुलाई में की 53,772 ट्रैक्टरों की बिक्री, पढ़ें आगे का प्लान

वहीं रोबोटिक संचालन वाला सोनालीका का विश्व का नंबर 1 ट्रैक्टर प्लांट...

लेटेस्ट न्यूज

Water: पानी से होने वाली बीमारियों से बचाव के क्या टिप्स पढ़ें यहां

खासकर बरसात के मौसम में. संक्रमण आमतौर पर तब होता है जब...