नई दिल्ली. मुर्गी पालन में भी बीमारी उतना ही असर डालती है, जितना पशुपालन में. मुर्गियों को अगर बीमारी हो जाए तो फिर मुर्गियों की ग्रोथ और अंडों के उत्पादन पर गहरा असर पड़ता है. इसलिए जरूरी है कि मुर्गियों को बीमारी से बचाया जाए. वहीं बीमारी की वजह से मुर्गियों की मौत भी हो जाती है. जिस वजह से मुर्गी पालकों को फायदा नहीं नुकसान उठाना पड़ता है. ऐसे में मुर्गी पालकों को ये जानकारी जरूर होनी चाहिए कि कैसे मुर्गियों को बीमारी से बचाया जाए. सबसे जरूरी ये है कि ऐसे कदम उठाए जाएं कि मुर्गियों को बीमार ही न होने पाए.
एक्सपर्ट का कहना है कि जब मुर्गियां बीमारियों से ग्रस्त हो जाती हैं तो बीमार मुर्गियों से बीमारी के कीटाणु बीट, मुंह की लार, जख्मों व खून चूसने वाले जीवयों द्वारा बाहर आते हैं. ऐसे में नुकसान ये होता है कि वो बहुत तेजी के साथ हेल्दी मुर्गियों पर भी असर करते हैं. जो मुर्गियां हेल्दी होती हैं, वो बीमार पड़ने लग जाती हैं. इस वजह से देखते ही देखते मुर्गी फार्म की सभी मुर्गियां बीमार हो जाती हैं. मुर्गियों के बीमारी के पांच कारण हैं, आइए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं.
बिछावन की वजह
बिछावन बीमार मुर्गियों की बीट के जरिये बिछावन कीटाणुओं से गंदा हो जाता है और यही मुर्गियों में बीमारी फैलने का प्रमुख कारण होता है. विशेषकर जब बिछावन गीला होता या फिर सीलन होती है तो बीमारी तेजी से फैलती है.
दाना-पानी और बीट से
दाना व पानी बीमार मुर्गी की बीट व मुंह से निकली लार आदि से दाना व पानी गंदा हो जाता है. यही दाना व पानी का उपयोग जब स्वस्थ मुर्गियां करती हैं तो बीमारियों उनमें फैल जाती है. इस वजह से दाना पानी पर ध्यान देना चाहिए.
साथ-साथ रहने की वजह से
साथ-साथ रहना भी मुर्गियों में बीमारी की वजह बनती है. यदि बीमार मुर्गियों को हेल्दी मुर्गियों के साथ रखा जाये तो बीमारियां स्वस्थ मुर्गियों में भी फैल जाती हैं.
इनकी वजह से भी फैलती है बीमारी
पशु-पक्षियों द्वारा जंगली पक्षियों, कुत्ते, बिल्लियों, चूहों, मक्खियों, मच्छरों आदि के माध्यम से भी रोग के कीटाणु फैलते हैं और मुर्गियों में रोग फैल सकता है.
ये भी फैलाते हैं बीमारियां
मुर्गियों के साज-सामान दाना एवं पानी के बर्तन, आहार के बोरे, अंडे की ट्रे आदि भी रोग फैलाने का काम कर सकते हैं. ये सामान यदि प्रदूषित हों या जब एक फार्म से दूसरे फार्म पर या बीमार मुर्गियों वाले घर से स्वस्थ मुर्गियों के घर लाये जाते हैं तो बीमारियों फैलने के कारण बन सकते हैं. इसी प्रकार फार्म पर काम करने वाले व्यक्ति द्वारा भी बीमारियों के कीटाणु एक से दूसरी जगह फैल सकते हैं.
Leave a comment