नई दिल्ली. कैटवॉक का नाम सुनते ही जहन में वो खूबसूरत मॉडल नाम और इमेज आती है लेकिन कभी गाय-भैंस को कैटवॉक करते नहीं होगा, अगर नहीं सुना तो लॉइव स्टॉक एनिमल न्यूज पर इसकी जानकारी कर सकते हैं. हजारों लोगों की भीड़ में अब गाय-भैंस को कैटवॉक करते देखा जाएगा. इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी है. जल्द ही रैंप पर दिखाई देंगी. इस कैटवॉक के दौरान गाय-भैंस बल्टियां भर-भरकर दूध देती दिखाई देती हैं. आयोजक ऐसा दावा भी कर रहे हैं कि इस बार 75 लीटर दूध रोजाना देने वाली गाय ट्रैक्टर जीत सकती है. बता दें कि पिछली साल 72 लीटर दूध देने वाली गाय ने ये इनाम जीता था.कैटवॉक का ये शानदार नजारा डेयरी एक्सपो में देखने को मिलता है 17वें पीडीएफए इंटरनेशनल डेयरी और कृषि एक्सपो 2024 की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं. पंजाब के लुधियाना स्थित जगरांव में एक्सपो का आयोजन किया जाता है. लुधियाना में आयोजित होने वाले इस एक्सपो में देश के कोने-कोने से किसान अपने-अपने पशुओं को लेकर आते हैं और प्रतियोगिता में भाग लेते हैं.
प्रतियोगिता में शामिल होते हैं विदेशी एक्सपर्ट
पंजाब के लुधियाना स्थित जगरांव में लगने वाले पीडीएफए इंटरनेशनल डेयरी एक्सपो की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इसमें गाय-भैंस को कैटवॉक करते देखा जाएगा.प्रोग्रेसिव डेयरी फार्मर्स एसोसिएशन (पीडीएफए) के प्रेसिडेंट दलजीत सिंह गिल ने बताया कि इस बार एक्सपो तीन-चार और पांच फरवरी-2024 को लगाया जा रहा है. इन तीन दिनों में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. एक्सपो में चार सौ से अधिक कंपनियां भी शामिल होंगी. इस एक्सपो का उद्घाटन केंद्रीय डेयरी-पशुपालन एवं मत्सय मंत्री परषोत्तम रूपाला का उद्घाटन करेंगे. उन्होंने बताया कि ये एक्सपो देश ही नहीं बल्कि एशिया का सबसे बड़ा एक्सपो है. इसका आयोजन 2007 से लगातार किया जा रहा है. कोविड की वजह से एक-दो बार नहीं किया गया. इस एक्सपो की लोकप्रियता ही है कि इसका दायरा भी बढ़ता जा रहा है. प्रतियोगिता में जजों के पैनल में कई विदेशी एक्सपर्ट भी शामिल होते हैं.
एक्सपो की खास बातें
इस एक्सपो में ज्यादा दूध देने वाली गाय-भैंस और बेहतर नस्ल के पशुओं को शामिल किया जाता है. प्रतियोगिता के दौरान देखा जाता है कि एक दिन में सबसे ज्यादा दूध देने वाली गाय-भैंस कौनसी है. बीते साल एक जर्सी गाय ने 72.06 लीटर दूध दिया था. इस गाय के मालिक को बतौर पुरस्कार एक ट्रैक्टर दिया गया था. वहीं भैंस को अच्छी नस्ल का पहला पुरस्कार भी दिया गया था. इस साल भी इन प्रतियोगिताओं को इसमें शामिल किया जाएगा. इस बार विजेताओं को टैक्टर और बुलैट जीतने का मौका मिलेगा.
Leave a comment