नई दिल्ली. डेयरी फार्मिंग में अगर पशु ज्यादा दूध का उत्पादन करता है तो इससे डेयरी फार्मर्स को ज्यादा मुनाफा होता है. अगर कोई पशु एक दिन में 5 लीटर दूध का उत्पादन करता है तो इससे पशुपालक को बहुत ज्यादा फायदा नहीं होता है. कई बार पशु की दूध देने की क्षमता ज्यादा होती है, लेकिन कुछ वजहों से पशु दूध का उत्पादन कम करता है. एनिमल एक्सपर्ट कहते हैं कि अगर पशुओं की डाइट में कुछ चीजों को शामिल कर दिया जाए तो इससे उनका दूध उत्पादन बढ़ जाएगा. जबकि आमतौर पर पशुपालक पशुओं को परंपरागत तरीके से ही चारा देते हैं जिसकी वजह से दूध उत्पादन बढ़ नहीं पता है.
एनिमल एक्सपर्ट के कहते हैं कि पशुपालक को सिर्फ हरा चारा सूखा चारा देने से ही दूध का उत्पादन नहीं बढ़ाया जा सकता है. उसे अतिरिक्त एनर्जी की जरूरत होती है, जिसके लिए पशुओं को मिनरल मिक्सचर, कैल्शियम आदि देने की जरूरत होती है. तभी पशु ज्यादा दूध का उत्पादन करता है. अगर पशु 5 लीटर दूध का उत्पादन कर रहा है तो वो 10 लीटर दूध का उत्पादन करने लगेगा है लेकिन इसके लिए उसको एक्स्ट्रा फीड देने की जरूरत होती है.
हर तीन महीने पर करें डीवार्मिंग
एनिमल एक्सपर्ट का कहना है कि अगर आपके पास कोई 5 लीटर दूध देने वाली भैंस है तो सबसे पहले पशु की डीवार्मिंग करना जरूरी होता है. पशुओं की हर 3 महीने में डीवार्मिंग करना करना ही चाहिए. पशुओं को कीड़े मारने की दवा देने की जरूरत पड़ती है. क्योंकि पशुओं के शरीर के अंदर कीड़े आ जाते हैं, जिसके चलते वो पशुओं के भोजन को खाने लगते हैं. जिससे पशुओं के शरीर कमजोर हो जाते हैं और उनके दूध उत्पादन की क्षमता घट जाती है. इसलिए जरूरी है कि पशुओं हर तीन महीने पर डीवार्मिंग की जाए.
ये काम भी जरूर करें पशुपालक
पशुओं को हर 10 दिन पर लीवर टॉनिक देने की भी जरूरत पड़ती है. ऐसा करने से पशुओं का लीवर मजबूत हो जाता है और ऐसे में पशु को जो भी फीड दिया जाता है, वह अच्छी तरीके से पचता है और पशुओं के शरीर में लगता है. इससे उनकी सेहत में सुधार होता है और दूध उत्पादन क्षमता भी बढ़ जाता है. एनिमल एक्सपर्ट की मानें तो पशुओं का दूध कैल्शियम से ही बनता है. इसलिए हर दिन पशुओं को 100 ग्राम कैल्शियम जरूर देना चाहिए. क्योंकि पशुओं के शरीर को कैल्शियम की जरूरत होती है. इसलिए आपको दूध बढ़ाना और पशुओं से उसकी क्षमता के मुताबिक दूध लेना है, तो कैल्शियम जरूर देना होगा. मिल्क फीवर जैसी बीमारियों से भी बचाना जरूरी होता है.
Leave a comment