नई दिल्ली. पशुपालकों के सामने अक्सर पशुओं के हीट में न आने की समस्या रहती है. वहीं अगर पशु हीट में नहीं आता है तो इससे दूध उत्पादन में कमी आती है और पशुपालकों को इसका सीधा नुकसान उठाना पड़ता है. यानी इससे डेयरी फार्मिंग में नुकसान होने लगता है. एनिमल एक्सपर्ट कहते हैं कि पशु के हीट में न आने की कई वजह हो सकती है. कई बार उम्र बढ़ाने के साथ हीट में नहीं आता है. आमतौर पर उम्र बढ़ने के साथ ये परेशानी देखने को मिलती ही है. वहीं कई बार पशुओं के पेट में कीड़े होने पर गर्मी में आने में दिक्कत आती है. इसलिए डीवार्मिंग कराई जाती है.
एनिमल एक्सपर्ट का कहना है कि पशु अगर हीट में नहीं आ रहा है तो उसे तुरंत पशु चिकित्सा की सलाह लेनी चाहिए. क्योंकि अक्सर ऐसा भी होता है कि बच्चेदानी में संक्रमण की वजह से भी पशु गर्मी में नहीं आता है. जिससे पशु हमेशा के लिए खराब भी हो सकता है. इसके अलावा पशुओं की खुराक का भी ख्याल रखना पड़ता है. क्योंकि पशुओं को खुराक में प्रोटीन न मिलने पर कई दिक्कतें हो जाती हैं. इससे पशु गर्मी में नहीं आ पाता है. वहीं पशुपालक भाई पशु को वक्त पर गाभिन नहीं करा पाते हैं. इसलिए जरूरी है कि पशु को हीट में समय से लाया जाए.
इस तरह का चारा खिलाएं
अगर आप चाहते हैं कि आपका पशु समय से हीट में आ जाए तो इसके लिए गाय और भैंस को गर्म तासीर वाले भोजन को जरूर कराएं. इसमें आप बाजरा, भूसी, खली, मसूर, चूनी और अरहर आदि खिला सकते हैं. सरसों की खली सबसे बेहतर और कारगर होती है. जिससे पशु तेजी से हीट में आता है. वहीं इस आर्टिकल में हम आपको एक और भी तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे 2 दिन के अंदर हीट में आ जाता है और फिर आप उसे गाभिन करा सकते हैं.
इस तरह से हीट में आएगा पशु
पशु को 2 दिन में हीट में लाने के लिए 50 ग्राम सरसों का तेल, 8 से 10 लहसुन की कलियां और 100 ग्राम गुड़ की जरूरत होगी. लहसुन की कलियों को अच्छी तरह से कूट लें और उसके बाद उसमें गुड़ और सरसों का तेल मिला दें. एनिमल एक्सपर्ट कहते हैं कि इस मिश्रण को रोजाना सुबह खिलाना चाहिए. अगर आप 2 से 3 दिन तक इसे पशु को खिलाते हैं तो वह हीट में आ जाएगा. आपको बता दें कि इस देसी नुस्खे का कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है. जबकि ज्यादातर मामलों में पशु दो दिन के अंदर हीट में आ जाता है.
Leave a comment