नई दिल्ली. पशुपालन में अगर पशु ज्यादा दूध का उत्पादन करता है तो इससे पालकों को खूब फायदा होता है. क्योंकि डेयरी फार्मिंग का व्यापार दूध उत्पादन करने के लिए ही किया जाता है. पशु जितना ज्यादा दूध देगा पशुपालन को उतना ज्यादा फायदा होगा. मान लीजिए कि एक पशु 10 लीटर दूध का उत्पादन करता है और उसकी क्षमता 15 लीटर दूध देने की है तो आपको हर दिन 5 लीटर दूध का नुकसान हो रहा है. ऐसे में पशुओं को उनकी जरूरत के मुताबिक तमाम चीजें खिलानी चाहिए, ताकि उनका दूध उत्पादन बढ़ सकें.
एनिमल एक्सपर्ट कहते हैं कि इसके लिए पशु को उनकी जरूरत के मुताबिक खुराक देना चाहिए. कई बार पशु की जरूरत ज्यादा होती है लेकिन उन्हें उनकी जरूरत के मुताबिक चारा नहीं मिल पाता है. इससे उनका पेट खाली रह जाता है और दूध का उत्पादन नहीं होता है. अगर आप भी चाहते हैं कि आपके पशु ज्यादा दूध का उत्पादन करें तो यहां हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे दूध उत्पादन बढ़ जाएगा. हम आपको चूरी तैयार करने का तरीका बताएंगे. जिसको देने से पशु दूध ज्यादा करेगा.
किन चीजों से बनानी है चूरी
अगर आप पशु से ज्यादा दूध का उत्पादन लेना चाहते हैं तो यहां चूरी बनाने का तरीका सीख लीजिए. हम आपको 200 किलो चूरी बनाने का तरीका बताएंगे. इसमें आपको मक्का और गेहूं खल 80 किलो ले लें. 60 किलो इसमें सरसों की खल और बिनौला को शामिल कर लें. इसमें सोयाबीन 31 किलो मिला दें. 10 किलो शीरा, 2 किलो नमक और 1 किलो सोडा इसमें शामिल कर सकते हैं. इन सभी को अच्छी तरह से मिश्रण तैयार करें और पशुओं को खिलाना शुरू कर दें. इसमें मिलाए जाने वाली तमाम चीजों से पशुओं को फायदा मिलेगा और उसका दूध उत्पादन तेजी के साथ बढ़ जाएगा.
ज्यादा हो जाएगा उत्पादन
एनिमल एक्सपर्ट कहते हैं कि इस चूरी को खिलाने से पशु अगर 10 लीटर का दूध उत्पादन कर रहा है तो वह कुछ ही दिनों में 12 लीटर और बाद में 15 लीटर तक दूध का उत्पादन करने लगेगा. यानी 5 लीटर तक दूध का उत्पादन बढ़ जाएगा. हालांकि इसके साथ-साथ पशुओं का अच्छी तरह से ख्याल भी करना जरूरी है. उसकी समय पर डीवार्मिंग करना चाहिए. पशुओं को बीमारी से बचाने के लिए वैक्सीनेशन भी कराना चाहिए. पर्याप्त मात्रा में पशुओं को पानी पिलाना चाहिए और पशुओं के आराम का पूरा ख्याल रखना चाहिए, तभी दूध का उत्पादन अच्छा मिलेगा.
Leave a comment