Home डेयरी Dairy Farming: 10 हजार रुपये लगाकर शुरू करें डेयरी बिजनेस, साल में करें लाखों की कमाई
डेयरी

Dairy Farming: 10 हजार रुपये लगाकर शुरू करें डेयरी बिजनेस, साल में करें लाखों की कमाई

गाय, भैंस, भेड़-बकरी एवं ऊंट सहित 21 लाख पशुओं का फ्री बीमा किए जाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 13 दिसम्बर, 2024 से शुरू किया था.
प्रतीकात्मक तस्वीर।

नई दिल्ली. अगर आप भी अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और आप एक अच्छा बिजनेस आइडिया सोच रहे हैं तो हम एक शानदार बिजनेस आइडिया आपके लिए लेकर आए हैं. इस आइडिया से आप सरकारी मदद भी ले सकते हैं. ये है डेयरी फार्मिंग बिजनेस. जी हां, अब आप अपना खुद का डेयरी फार्म खोल सकते हैं और वो भी बहुत कम रुपयों का निवेश करके. डेयरी फार्मिंग बिजनेस के लिए आपको मात्र दस हजार रुपये के निवेश की जरूरत होगी और इससे आप लाख रुपये की कमाई कर सकते हैं.

अगर आप छोटे स्तर पर काम शुरू करना चाहते हैं तो आप दो भैंस से डेयरी बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं. दो पशु खरीदने पर आपको सरकार से पचास हजार रुपये तक की सब्सिडी भी आपको मिल सकती है. डेयरी फार्मिंग बिजनेस शुरू करने के लिए आपको भैंस का चयन करना है. मांग के आधार पर बाद में मवेशियों की संख्या बढ़ाई जा सकती है.

सरकार दे रही योजना को जोर डेयरी इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने डेयरी उद्यमिता विकास योजना शुरू की है. इस योजना का उद्देश्य आधुनिक डेयरी फार्म तैयार करना है. डेयरी उद्यमिता विकास योजना का मकसद यह भी है कि किसान और पशुपालन डेयरी फार्म खोल सके और अपनी आमदनी बढ़ा सके. डेयरी फार्मिंग बिजनेस शुरू करने के लिए बेहद जरूरी है कि आप अच्छी नस्ल की भैंस या मवेशी खरीदें. इसी देखभाल करें और अच्छे खान-पान का ध्यान रखें. इसका लाभ ये होगा कि आपका पशु अधिक दिनों तक स्वस्थ रहेगा और आपको ज्यादा से ज्यादा मिल्क मिलेगा जो आपकी इनकम को बढ़ाएगा.

इतना ​मिलेगा पैसा इस योजना के तहत बैंक से कर्ज भी मुहैया कराया जाता है. बेहद अहम बात है कि इस लोन पर आपको सरकारी सब्सिडी भी मिलती है. अगर आप 10 पशुओं की डेरी खोलना चाहते हैं तो आपके इसके लिए दस लाख रुपये की जरूरत होगी. कृषि मंत्रालय की डेयरी उद्यमिता विकास योजना से करीब ढाई लाख रुपये तक की सब्सिडी मिलने की संभावना रहती है.


ऐसे बनाए शेड और खरीदें मवेशी
अगर आप दस पशुओं से ये बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको उसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर भी बनाना होगा. इसके लिए आपको 10 फीट बाय 50 फुट की जगह चाहिए. अगर आप किसान हैं और आपके पास अपनी खेत है तो आपका यह खर्च बच जाएगा. डेयरी फार्म के ऊपर शेड बनाने में आपको कुछ रुपये खर्च करने पड़ेंगे. अगर आप 10 लीटर दूध देने वाली भैंस लेते हैं तो आपको एक मवेशी की कीमत एक लाख के करीब पड़ती है.

सरकारों से मिलती है सब्सिडी डेरी बिजनेस के लिए सरकार अलग-अलग राज्यों में 25 से 50 फ़ीसदी तक की सब्सिडी देती है. हर राज्य में कोई ना कोई दुग्ध सहकारी समिति होती है जो किसानों की आमदनी बढ़ाने में मदद करती है. अगर आप भी सब्सिडी लेकर डेयरी फार्मिंग बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो अपने राज्य या जिले की दूध उत्पादन समिति से बात कर सकते हैं. 10 भैंस से डेयरी शुरू करने पर करीब सौ लीटर दूध मिलेगा. आपके इलाके में दूध के भाव के हिसाब से आपकी कमाई निर्भर करती है. अगर आप किसी बड़े शहर के पास रहते हैं और अपने आसपास की दुकान या सोसाइटी में ग्राहक को सीधे दूध बेचते हैं तो आपको 60-70 रुपये प्रति लीटर का रेट मिल सकता है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

पशु एक्सपर्ट कहते हैं कि खीस पिलाने के बाद दूसरा नंबर आता है बछिया को उचित पोषण देने का. इसके लिए आहार के साथ ही साफ पानी भी उचित मात्रा में देना चाहिए.
डेयरी

Animal Husbandry: दुधारू पशु तैयार करने के टिप्स, कैसे करें जन्म के समय बछिया की उचित देखभाल

पशु एक्सपर्ट कहते हैं कि खीस पिलाने के बाद दूसरा नंबर आता...

एमपी में छह हजार दुग्ध उत्पादक समितियां हैं जिनसे करीब ढाई लाख किसानों का दूध रोजाना लिया जाता है. अभी करीब 10 लाख लीटर दूध का कलेक्शन रोजाना होता है.
डेयरी

Milk Production: देश के इस राज्य में आएगी दुग्ध क्रांति, किसानों की इनकम होगी डबल, जानें यहां

अभी तक एमपी में छह हजार दुग्ध उत्पादक समितियां हैं जिनसे करीब...