Home डेयरी Dairy: घर पर बनाकर पशुओं को दें ये दाना, बढ़ जाएगा दूध उत्पादन, मिल्क भी होगा बहुत टेस्टी
डेयरी

Dairy: घर पर बनाकर पशुओं को दें ये दाना, बढ़ जाएगा दूध उत्पादन, मिल्क भी होगा बहुत टेस्टी

Animal husbandry, heat, temperature, severe heat, cow shed, UP government, ponds, dried up ponds,
प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली. पशुपालकों के सामने हमेशा ही ये सवाल रहता है कि वो अपने पशुओं को ऐसा क्या खिलाएं जिससे दूध उत्पादन ज्यादा हो और पशुओं के दूध से उन्हें फायदा पहुंचे. बहुत से किसान दूध को बढ़ाने के लिए इंजेक्शन का भी सहारा ले लेते हैं ​लेकिन ये पशुओं की सेहत के लिए कतई ठीक नहीं है. ऐसे में पशुपालक घर पर ही दाना बनाकर पशुओं को दे सकते हैं, जिससे पशुओं का दूध उत्पादन बढ़ जाएगा. ऐसे में सवाल उठता है कि कौन सा चारा-दाना दिया जाए कि पशुओं का दूध उत्पादन पहले से ज्यादा बढ़ जाए. आइए यहां जानते हैं.

क्या-क्या सामग्री डाली जाती है
एक किसान अपने घर पर ही पशुओं के लिए खुद से बनाया गया पका हुआ दाना देता है और इससे पशु एक दिन में 26 लीटर तक दूध देने लगते हैं. इस दाने को बनाने में गेहूं का दलिया, मक्की, बाजार और चना शामिल करते हैं. इसके अलावा इसमें गुड़ भी डाला जाता है. एक वक्त में पशुओं को मीठा तो दूसरे वक्त में नमकीन दिया जाता है. नमकीन बनाने के लिए उसमें सेंधा नमक का ​इस्तेमाल किया जाता है. इस दाने को देने से पशु दाना वेस्ट नहीं करते हैं और पूरा का पूरा चाव के साथ खा जाते हैं जबकि कच्चा देने पर वेस्ट कर देते हैं.

दूध का टेस्ट बढ़ जाता है
इसे बनाने के लिए ये पिछले पैराग्राफ में बताई गई सामग्री को मिक्स कर लेते हैं और फिर सुबह बनाया तो शाम को देना चाहिए. जबकि जो शाम में बनाया है तो उसे सुबह देना चाहिए. इसमें आयोडीन नमक की जरूरत नहीं होती है. जगह नहीं सेंधा नमक ही डालना बेहतर है. इसको बनाने में सिर्फ मेहनत और लड़की जरूरत पड़ती है. यदि इसे दे दिया गया तो फिर पशुओं को बाहर का चारा देने की जरूरत नहीं पड़ती है. जबकि इसे पका कर खिलाने से 20 किलो की जगह 5 किलो की जरूरत पड़ती है. वहीं दूध में टेस्ट आता है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

COW SHELTER HOME,GAUSHALA IN LUCKNOW,YOGI GOVERNMENT
डेयरी

Milk Production: दूध बढ़ाने के लिए इस तरह घर पर तैयार करें संतुलित आहार, पढ़ें डिटेल

यह सारी चीज आपके घर पर ही आसानी के मुहैया हो जाएगी....