नई दिल्ली. पशुपालन करने वाले पशुपालक भाई पशुओं का दूध उत्पादन तो बढ़ना चाहते हैं लेकिन जब खर्च बहुत ज्यादा हो जाता है तो पशुओं को ऐसी चीज खिलाना बंद कर देते हैं, जिससे कि उसका दूध उत्पादन बढ़ सके. पशुओं को भूसा और आसानी से उपलब्ध हो रहा हरा चारा ही देते रहते हैं. जबकि बाजार में ऐसी कई चीज उपलब्ध है, जिनको देने से दूध उत्पादन बढ़ाया जा सकता है, मसलन मिल्क बूस्टर, मिल्क पाउडर आदि, लेकिन सभी पशुपालकों के लिए यह संभव नहीं होता कि वह बाजार से महंगी चीजों को खरीद कर पशुओं को खिलाएं जिससे दूध उत्पादन में इजाफा हो.
अगर पशुपालक भाइयों को कोई ऐसा तरीका बता दिया जाए, जिससे कि कम खर्चे में दूध उत्पादन बढ़ जाए तो हर पशुपालक भाई इसे जरूर आजमाना चाहेंगे. हम आपको एक ऐसा ही तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे बहुत कम खर्चे में पशु का दूध उत्पादन बढ़ाया जा सकता है. आपको कुछ चीज पशुओं को खिलानी है, जिसको खाने के बाद पशु का दूध उत्पादन बढ़ जाएगा. अगर पशु का दूध उत्पादन बढ़ गया तो फिर इससे डेयरी व्यवसाय में मुनाफा भी बढ़ जाएगा. तो आइए इस बारे में जानते हैं.
मीठा सोडा और नमक खिलाएं
एनिमल एक्सपर्ट का कहना है कि पशुओं के फीड में कुछ चीज मिलाकर देने से पशुओं का दूध उत्पादन बढ़ जाता है. अगर हर दिन फीड में 50 ग्राम नमक मिलाकर पशुओं को दिया जाए तो इससे उनका दूध उत्पादन बढ़ता है. नमक के अंदर पशुओं की प्यास बढ़ाने वाले गुण होते हैं. जिससे पशु ज्यादा पानी पीते हैं और इससे दूध उत्पादन बढ़ जाता है. एनिमल एक्सपर्ट का कहना है कि हफ्ते में एक दो से तीन बार पशुओं को मीठा सोडा जरूर देना चाहिए. पशुओं के फीड में 50 ग्राम मीठा सोडा अगर देंगे तो इससे पशुओं की पाचन शक्ति बेहतर होगी और पशु ज्यादा दूध का उत्पादन करने लगेगा. बता दें कि जब पाचन शक्ति अच्छी होगी तो पशु जो भी कुछ खाए पीएगा वो उसे अच्छे से लगेगा, जिससे दूध उत्पादन बढ़ेगा.
सरसों का तेल और गुड़ दें
एनिमल एक्सपर्ट का कहना है कि पशुओं को नियमित रूप से 50 से 100 ग्राम मिनरल मिक्सचर भी देना चाहिए. मिनरल मिक्सचर देने से पशुओं के शरीर में जिन भी पोषक तत्वों की कमी होगी, वह इससे पूरी हो जाएगी. पशुओं को नियमित रूप से 100 ग्राम सरसों का तेल भी देना चाहिए, लेकिन ध्यान रखें कि बारिश के मौसम में सरसों का तेल नहीं दें. वहीं 100 ग्राम गुड़ भी पशुओं को खिलाना चाहिए.इससे पशुओं को एनर्जी मिलती है और उनका दूध उत्पादन बढ़ जाता है.
Leave a comment