नई दिल्ली. सरकार की मंशा है कि पशुपालन करके किसान अपनी इनकम को दोगुना कर लें. इसी वजह से कई योजनाएं सरकार की तरफ से चलाई जाती है. हरियाणा में भी गाय, भैंस, भेड़ बकरी और आदि जानवरों को पालने के लिए सरकार की ओर से लोन सब्सिडी योजना की शुरुआत की गई है. इसमें अधिकतम 50 हजार रुपए से लेकर 90 हजार रुपए तक की सब्सिडी सरकार की तरफ से दी जा रही है. वहीं आप एक पशु से लेकर 15 पशुओं से पशुपालन शुरू कर सकते हैं. अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे आपकी अच्छी कमाई होगी और इनकम दोगुनी हो जाएगी.
अगर आपको भी हरियाणा सरकार की ओर से चलाई जा रही इस योजना में इंटरेस्ट है तो इसकी पूरी डिटेल हम यहां आपको बताएंंगे. यहां जान लें कि योजना के तहत किसे कितना फायदा होगा और योजना का फायदा पाने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी. इन सब चीजों की जानकारी पढ़ने के लिए अगला पैराग्राफ पढ़ें
किसे कितना मिलेगा फायदा
अगर आप शेड्यूल कास्ट में आते हैं और दो से तीन दुधारू पशु पालना चाहते हैं तो 50 फीसदी सब्सिडी मिलेगी. भेड़ पालन पालन में 15 से 16 जानवरों को पालते हैं तो 90 फीसदी सब्सिडी यानी 88 हजार 200 रुपए सरकार की तरफ से मिलेगा. वहीं बकरी पालन के लिए अगर आप 15 से 16 बकरी को पलते हैं तो 90 फीसदी सब्सिडी यानी 88 हजार रुपए सरकार की तरफ से मिलेगा. बता दें कि ये सब्सिडी सरकार की ओर से शेड्यूल कास्ट के लोगों को दी जाएगी.
महिलाओं के लिए भी है योजना
वही जनरल कास्ट के लोगों को अगर वह 15 भेड़ और एक नर भेड़ पालते हैं तब 25 परसेंट सब्सिडी यानी 24 हजार 500 रुपए सरकार देगी. बकरी पालन करते हैं और 15 बकरी और एक बकरे को पलते हैं तब 25 परसेंट सब्सिडी यानी 24 हजार 500 रुपए मिलेगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा सरकार की तरफ मिनी डेयरी यूनिट योजना की भी शुरुआत की गई है. इसके तहत एक दुधारू पशु और 25 फीसद सब्सिडी मिलेगी लेकिन यह योजना सिर्फ महिलाओं के लिए है.
इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत
आपको योजना का फायदा लेने के लिए परिवार का पहचान पत्र, आधार, बैंक कॉपी और फोटो देना होगा. इसके अलावा बैंक एनओसी, बीपीएल यदि हों तब जाति प्रमाण पत्र आदि देना होगा. इस उम्र की भी समय सीमा है. इन योजनाओं का फायदा 18 से 60 वर्ष तक के लोगों को ही मिलेगा.
Leave a comment