Home पशुपालन Goat Farming: मुंहपका-खुरपका समेत बकरी की इन 7 बीमारियों का यहां पढ़े इलाज
पशुपालन

Goat Farming: मुंहपका-खुरपका समेत बकरी की इन 7 बीमारियों का यहां पढ़े इलाज

goat disease symptoms
शेड में पाली जा रही बकरियां. live stock animal news

नई दिल्ली. बकरी पालन के फायदेमंद व्यवसाय है, जो बहुत से ग्रामीण इलाके के लोगों की आय का स्रोत बनता जा रहा है. किसानों की आय को भी बढ़ाता है. हालांकि यह तभी संभव हो सकता है कि जब बकरी सेहतमंद रहे और उससे जो उत्पादन लिया जा रहा है, इसके लिए बकरियों को बीमारियों से बचाना होगा. यदि बकरियां बीमारी से बची रहेंगी तो अच्छा उत्पादन होगा. यहां हम सात बीमरारियों का जिक्र कर रहे हैं और उसके इलाज के बारे में बता रहे हैं.

मुंहपका खुरपका
मुंहपका खुरपका बकरी के मुंह के छालों में बोरो ग्लीसिरीन दवा या मरहम लगाना चाहिए. इसके अलावा नीले थोथे का घोल या लाल दवाई से करना चाहिए. पशु चिकित्सा की राय है के अनुसार चार से पांच दिन पर एंटीबायोटिक इंजेक्शन का लगाना चाहिए. बचाव के लिए 6 महीने के अंदर मार्च अप्रैल तथा सितंबर अक्टूबर में बकरियों का टीका जरूर लगाए.

निमोनिया
बकरियां में जब निमोनिया हो जाए तो 3 से 5 मिलीलीटर एंटीबायोटिक दवा तीन से पांच दिन तक देना चाहिए. खांसी के लिए कैफलोन पाउडर 6 से 12 ग्राम रोजाना 10 दिन तक देना चाहिए.

अफारा
यदि बकरी को अफारा हो जाए तो बकरी को चारा व पानी देना तुरंत बंद कर देना चाहिए.. बकरी को अफारा होने पर एक चम्मच खाने का सोडा या टिम्पोल पाउडर 15 से 20 ग्राम दें. इसके अलावा एक चम्मच तिल का तेल व जैतून के तेल 150 से 200 मिली लीटर पिलाना चाहिए.

पेट के कीडे़
बकरी के पेट के कीड़ों को खत्म करने के लिए अल्बोमार 2 से 3 एमएल 10 किलोग्राम बकरी के वजन के अनुसार केवल रात के समय देनी चाहिए. यह दवा तीन माह में एक बार देनी है. इस बात का विशेष ध्यान रखें कि यह दावा गर्भवती बकरी को नहीं देनी है.

चर्म रोग
चर्म रोग हो जाने पर पशु चिकित्सक के अनुसार इंजेक्शन आइवरमेक्टिन चमड़ी में लगाएं. बकरियों के जख्मों को लाल दवाई से धोएं और जख्मों पर हिमेक्स मलहम लगाएं.

पेट दर्द और गैस
बकरी को पेट दर्द और गैस की समस्या होने पर आपको उन्हें नींबू पानी और अदरक का जूस देना चाहिए.

दस्त
बकरी को दस्त होने पर आपको उन्हें दही और छाछ खिलाना चाहिए. इसके अलावा बकरी को एंटीबायोटिक दवा भी जा सकती है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

GBC 4.0 in up
पशुपालन

Animal Husbandry: पशुओं को क्यों दिया जाना चाहिए मिनरल मिक्सचर, 8 फायदों के बारे में पढ़ें यहां

अगर पशु को मिनरल मिक्सचर दिया जाता है तो उसकी प्रजनन क्षमता...

livestock animal news, Bakra Mandi, Bakrid, Goat Rate, goat diet
पशुपालन

Goat Farming: बकरी को घर पर ही बनाकर खिलाएं ये स्पेशल दाना मिश्रण, तेजी से होगी ग्रोथ

एनिमल एक्सपर्ट अगर बकरी पालक मीट के लिए बकरों को पालते हैं...

livestock animal news
पशुपालन

Animal Husbandry: पशु की जेर गिराने में कमाल की है ये सब्जी, एक घंटे में ही दिखता है इसका असर

जिससे जेर गिरने में ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी. अगर जेर न गिरे...