Home पशुपालन Animal News: क्या आपके पशु को भी नहीं लग रही भूख, हो गया है कमजोर, घर पर टॉनिक बनाकर पिलाएं
पशुपालन

Animal News: क्या आपके पशु को भी नहीं लग रही भूख, हो गया है कमजोर, घर पर टॉनिक बनाकर पिलाएं

infertility in cows treatment
गाय की प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली. पशुपालक भाई अगर इस बात से परेशान हैं कि क्या आपके पशु दिन-ब-दिन कमजोर हो रहा है तो बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि आप घर पर ही पशु की समस्या का इलाज कर सकते हैं. पशु को घर पर बनाकर एक टॉनिक पिला दें. जिससे आप लीवर टॉनिक भी कह सकते हैं. जिससे आपका पशु 10 दिनों के अंदर अच्छी खासी ग्रोथ हासिल कर लेगा. पशु इससे पीने के बाद अच्छी तरह से खाना पीना शुरू कर देगा और फिर वह ज्यादा दूध का उत्पादन भी करेगा. उसका बीमारियों से बचाव भी होगा.

अक्सर ऐसा देखा गया है कि पशु खाना पीना बिल्कुल कम कर देते हैं और इसकी वजह से वह दिन-ब-दिन कमजोर होने लगते हैं. कई बार तो पशुओं की हड्डियां भी दिखने लगती है. इससे उनका दूध उत्पादन भी कम हो जाता है. जबकि उन्हें बीमारी लगने का भी खतरा रहता है. ऐसे में पशुपालन में नुकसान हो सकता है. इसलिए जरूरी है कि पशुओं की सेहत में सुधार किया जाए. ताकि उन्हें बीमारियों से भी बचाया जा सके.

10 खुराक इस तरह करें तैयार
आपको को लीवर टॉनिक बनाने के लिए 250 ग्राम मुलेठी लेनी होगी. इसमें 250 ग्राम सौंफ को भी मिलना होगा. 250 ग्राम आंवला भी इस खास टॉनिक को बनाने के लिए लगेगा. 100 ग्राम हरड़ भी इसके अंदर डालनी होगी. वहीं 100 ग्राम हल्दी और 200 ग्राम काला नमक इसमें इस्तेमाल किया जाएगा. इसे बनाने के लिए सभी को अच्छी तरह से किसी मिक्सर वगैरह में बाकरी पीस लें. जब इसका पाउडर बन जाए तो फिर पशु को देने के लिए इसकी 10 डोज बना लें और फिर एक-एक डोज पशु को सुबह में या फिर शाम को दे सकते हैं.

पशुओं को ​मिलता है पोषक तत्व
पशुओं को देने के लिए हर रोज एक डोज का इस्तेमाल करना है. इसके लिए एक लीटर पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है. एक लीटर पानी में इसकी एक डोज मिला दें और इसे अच्छी तरह से गर्म कर लें. जब एक लीटर पानी आधा लीटर हो जाए तब नीचे उतर लीजिए. इसे ठंडा कर लें और सर्दी के मौसम में मिश्री या गर्मी के मौसम में गुड़ मिलाकर पशुओं को दे दें. इससे पशु को पीने में आसानी होगी. इस टॉनिक का इस्तेमाल करने से पशुओं की भूख बढ़ती है और वह पहले के मुकाबले ज्यादा चारा और फीड खाता है. इससे उसके शरीर में तमाम पोषक तत्व पहुंचते हैं और पशुपालक की सेहत अच्छी हो जाती है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

livestock animal news
पशुपालन

Animal Husbandry: अलग-अलग फार्म से खरीदें पशु या फिर एक जगह से, जानें यहां

फार्मों में अलग-अलग स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं, इसलिए संक्रमण के प्रवेश...

livestock animal news
पशुपालन

Milk Production: ज्यादा दूध देने वाली गायों को हीट से होती है परेशानी, जानें क्या है इसका इलाज

उच्च गुणवत्ता-युक्त अधिक दूध प्राप्त होता है, लेकिन ज्यादा तापमान युक्त हवा...

ब्रुसेलोसिस ब्रुसेला बैक्टीरिया के कारण होता है जो मुख्य रूप से पशुधन (जैसे गाय, भेड़, बकरी) में पाए जाते हैं.
पशुपालन

Animal Husbandry: बरसात में पशुओं को इस तरह खिलाएं हरा चारा, ये अहम टिप्स भी पढ़ें

बारिश के सीजन में पशुओं को चारा नुकसान भी कर सकता है....

पशुपालन

CM Yogi बोले- IVRI की वैक्सीन ने UP में पशुओं को लंपी रोग से बचाया, 24 को मिला मेडल, 576 को डिग्री

प्रदेश सरकार के साथ मिलकर 2 लाख से अधिक कोविड जांच करवाईं....