बीकानेर. पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय एवं केनाइन वेलफेयर सोसाइटी, बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में डॉग शो का आयोजन 25 फरवरी को महाविद्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा. अगर आप भी अपने श्वान को इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनाना चाहते हैं तो पंजीकरण वेटरनरी महाविद्यालय, बीकानेर के मेडिसिन विभाग में करवा सकते हैं. विजेता श्वान को पुरस्कार भी दिए जाएंगे. प्रतियोगिता से संबंधित तैयारियों को विश्वविद्यालय की ओर से अंतिम रूप दिया जा रहा है. बड़ी संख्या में पंजीकरण किए जा रहे हैं.
आयोजन के लिए गठित की गईं कमेटियां
राजस्थान के बीकानेर स्थित पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय एवं केनाइन वेलफेयर सोसाइटी, संयुक्त तत्वावधान में 25 फरवरी को आयोजित होने वाले डॉग की तैयारियों को बड़े ही जोर-शोर से किया जा रहा है. वेटरनरी महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. ए.पी. सिंह ने बताया कि डॉग शो के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है. निदेशक क्लिनिक्स डॉ. प्रवीन बिश्नोई डॉग शो के सह-अध्यक्ष, डॉक्टर जे.पी कच्छावा, आयोजन सचिव और डॉक्टर सुरेश झीरवाल सह आयोजन सचिव होंगे.
सुबह नौ से एक बजे तक कराएं पंजीकरण
डॉग शो के आयोजन सचिव डॉक्टर जेपी कच्छावा ने बताया कि डॉग शो में श्वानों की विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ साथ फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा. प्रतियोगिता के लिए श्वान प्रेमी अपने श्वान को आकर्षक वेशभूषा में सजाकर लाएंगे. सभी इच्छुक श्वान पालक डॉग शो में भाग लेने के लिए अपने श्वान का पंजीकरण वेटरनरी महाविद्यालय, बीकानेर के मेडिसिन विभाग में
सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक पंजीकरण करवा सकते है. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता को कई श्रेणियों में बांटा गया है. प्रत्येक श्रेणी के विजेता श्वान के स्वामी को पुरस्कार दिए जाएंगे. इसलिए अभी से इस प्रतियोगिता की तैयारी शुरू कर दें, जिससे आप का श्वान प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर विजेता बन सके.
कई करतब देखने को मिलेंगे
वेटरनरी महाविद्यालय बीकानेर के प्लेटीनम जुबली ईयर के दौरान आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में इस डॉग शो का आयोजन किया जा रहा है. डॉग शो के दौरान बीकानेर वासियों को श्वान की विभिन्न प्रजातियां, डॉग फेन्सी ड्रेस प्रतियोगिता, विभिन्न करतब, ओबिडेंस कमांड आदि को देखने का सुनहरा मौका मिलेगा.
Leave a comment