नई दिल्ली. पशुपालन करने वाले किसान भाई बेहद ही सस्ता उपलब्ध हो जाने वाला बीयर दाना बीएफडब्ल्यू पशुओं को खिलाते हैं. एनिमल एक्सपर्ट का कहना है कि इसको खिलाने के कई फायदे हो सकते हैं, जैसे कि पाचन में सुधार करता है और एनर्जी लेवल को भी इंक्रीज कर देता है, लेकिन इसमें वसा की मात्रा कम होती है, जो दुधारू पशुओं के लिए नुकसानदायक भी साबित हो सकता है. एक्सपर्ट कहते हैं कि पशुपालन करने वाले बहुत से किसान भाई पशुओं को बीयर देना खिलाते हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको यही बताएंगे कि बीयर दाना खिलाने के फायदे हैं या नुकसान. आइए इस बारे में जानते हैं.
बीयर दाना या बीयर वेस्टेज आमतौर पर पशुओं को फीड या बांटे के रूप में खिलाने में इस्तेमाल किया जाता है. इसे पशुपालक भाई इसलिए खिलाते हैं कि इसको खिलाने का खर्चा बहुत काम आता है. आसानी से 10 रुपए किलो में उपलब्ध हो जाता है. जिससे पशुपालन में फीड की लागत कम आती है. जिसके चलते पशुओं का पेट भरने के लिए पशुपालक भाई बीयर दाना पशुओं को खिलाते रहते हैं. क्योंकि यह सस्ता होता है, इसलिए बहुत से पशुपालकों के दिमाग में सवाल आता है कि ये पशुओं को फायदा करेगा या नहीं. कहीं नुकसान तो नहीं करेगा.
क्या है बीयर दाना का फायदा
एक्सपर्ट कहते हैं कि बीयर दाना का सबसे बड़ा फायदा तो यही है कि यह बेहद सस्ता होता है. जहां फीड बहुत महंगे दाम पर मिल रही है, तो वहीं बीयर दाना सस्ते दाम पर उपलब्ध है. बीयर दाना में फाइबर की अच्छी मात्रा होती है, जो पशुओं के आंतों को मजबूत करने में मददगार साबित होता है. वहीं बीयर दाने में यीस्ट भी होती है, जो पाचन शक्ति को मजबूत करने में कारगर होती है. जबकि बीयर दाना के अंदर प्रोटीन 17 से 34 फीसदी की मात्रा में होती है.
नुकसान के बारे में जानें यहां
एक्सपर्ट कहते हैं कि बियर दाना ज्यादा खिलाने से पशुओं में बांझपन की समस्या भी देखी जा सकती है. इसको खिलाने से पशुओं को गाभिन होने में भी समस्या आती है. जब आप पशुओं इसे खिलाते हैं तो दूध उत्पादन तो बढ़ जाता है लेकिन बाद में इससे पशुओं का दूध काम भी हो जाता है. पशु कमजोर होने लग जाता है. इसमें फंगस होने के कारण पशुओं में मैस्टाइटिस बढ़ने का खतरा ज्यादा रहता है. ज्यादा मात्रा में अगर आप खिला देते हैं तो पशु के अंदर विटामिन और मिनरल्स की कमी भी हो जाती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह तमाम जानकारी कई पशुपालकों से बात करके आपको उपलब्ध कराई जा रही है. इसलिए जरूरी है कि आप अपने स्तर पर भी इसकी पड़ताल कर लें. आप चाहे तो पशु चिकित्सक से भी सलाह ले सकते हैं कि बीयर दाना खिलाना चाहिए या नहीं.
Leave a comment