नई दिल्ली. एक फिश एक्वेरियम घर की शोभा बढ़ाता है. ये मानसिक थकान और तनाव को दूर करता है. वहीं मन को बेहद सुकून देता है. दफ्तर हो या फिर घर एक्वेरियम देखने से मन की थकान दूर हो जाती है. कई लोग एक्वेरियम को सुंदरता के लिए लाते हैं. मकसद कुछ भी हो, साफ पानी, हरे पेड़ और रंगीन मछलियां, ये सभी एक साथ मिलकर एक अलग दुनिया में ले जाते हैं. आप भी अपने घर पर एक्वेरियम रखते हैं और इस मौसम में एक्वेरियम की देखभाल के तरीके सर्च कर रहे हैं तो आइये हम आपको बता रहे हैं कि आपको क्या करना चाहिए. कुछ लोगों के मन में सवाल उठते हैं कि गर्मी में जिस प्रकार फ्रिज का पानी ठंडक देता है, उसी प्रकार यदि मछलियों के एक्वेरियम में बर्फ या ठंडा पानी डाल दें तो उन्हें सुकून मिलेगा. इस सवाल पर एक्सपर्ट का क्या कहना है, आइये जानते हैं.
फिश एक्वेरियम की मछलियां बेहद ही संवेदनशील होती हैं. बदलते मौसम में इनकी देखभाल करना जरूरी होता है. जरा सी देखभाल इनकी लंबी उम्र कर सकती है. आइये जानते है कि कैस गर्मी में एक्वेरियम की देखरेख कर सकते हैं.
क्या डालनी चाहिए बर्फ? फिश एक्वेरियम में बर्फ नहीं डालनी चाहिए. एक्वेरियम में सीधे बर्फ के टुकड़े डालने से तापमान में अचानक गिरावट आ सकती है, जिससे मछलियों को स्ट्रेस हो सकता है. बर्फ का पानी एक्वेरियम के पानी में मिल सकता है और कुछ मछली प्रजातियों के लिए हानिकारक हो सकता है. यदि आप एक्वेरियम को ठंडा करना चाहते हैं, आप एक्वेरियम में ठंडे पानी की एक वाटर-टाइट बैग में भरकर लटका सकते हैं, जिससे पानी का तापमान धीरे-धीरे कम होगा.
कूलिंग सिस्टम का यूज कर सकते है: अगर आप अपने फिश एक्वेरियम को ठंडा रखना चाहते हैं, तो आप एक कूलिंग सिस्टम का यूज कर सकते हैं. फिश एक्वेरियम के पानी को नियमित रूप से बदल सकते हैं, जिससे तापमान को नियंत्रित रखने में मदद मिलेगी. हालांकि, इन तरीकों को लागू करते समय ध्यान रखें कि पानी का तापमान अचानक से कम न हो, जिससे मछलियों को तनाव हो सकता है. एयर पंप पानी में हलचल बढ़ाएगा, जिससे हवा का तापमान कम हो जाएगा.
साबुन या डिटर्जेंट न करें यूज: फिश टैंक साफ करने के लिए आप कभी भी साबुन या किसी अन्य प्रकार का डिटर्जेंट यूज ना करें. इसमें रासायनिक अवशेष टैंक की मछली की हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकते हैं. सबसे पहले एक फिश नेट की हेल्प से मछलियों को बाहर निकालें और किसी बाउल या बाल्टी में उन्हें रख दें.
Leave a comment