नई दिल्ली. मछली पालन एक ऐसा व्यवसाय है, जिससे आप सालाना 5 से 6 लाख रुपए की इनकम हासिल कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपको तालाब खुदवाने की जरूरत पड़ेगी और उसमें मछली पालन करेंगे तो इससे आपको कमाई होगी, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आप मछली पालन घर की छत पर भी कर सकते हैं. जी हां, पढ़कर हैरान न हों. यह बिल्कुल सच है कि आप घर की छत पर मछली पालन कर सकते हैं और इससे भी आपको अच्छी कमाई करने का मौका मिलेगा. तो आईए जानते हैं कैसे यह संभव है.
यहां हम बात कर रहे हैं कि मछली पालन में आरएस सिस्टम की. आरएस एक ऐसा सिस्टम है, जिसके तहत आप एक प्लास्टिक की टैंक में मछली फार्मिंग करते हैं और इस आरएस सिस्टम को आप घर की छत पर भी बनवा सकते हैं. जिसमें आप मछलियां डाल सकते हैं और जब मछली का उत्पादन होता है तो आपको इससे अच्छी खासी कमाई होती है. आईए जानते हैं कि घर की छत पर मछली पालन करने में कितना खर्च आएगा और कैसे इसे किया जा सकता है.
50 हजार सिस्टम लगवाने में आएगा खर्च
आरएस सिस्टम के तहत आप घर की छत पर मछली पालन की शुरुआत कर सकते हैं और इस सिस्टम को लगाने में सिर्फ 50 हजार रुपए की लागत आएगी. आरएस यानी रेगुलेट एक्वाकल्चर सिस्टम में एक तालाब होता है. जिसमें मछलियां पाली जाती हैं. यह तालाब प्लास्टिक का बनाया जाता है. इसे आप टैंक भी कह सकते हैं. इसको आप अपने छत पर लगा सकते हैं जो बाजार में आसानी के साथ 50 हजार रुपए में उपलब्ध हो जाता है. इसके अंदर पूरा सिस्टम लगा हुआ होता है और इस सिस्टम के तहत जो आपको वॉटर टैंक मिलेगा, इसमें 20 हजार लीटर तक पानी भर सकते हैं.
20 से 30 फीट की चाहिए जगह
बता दें कि इसके अंदर आप चार हजार मछलियों का बीज डाल सकते हैं. यानि कि आप चार हजार मछलियों का पालन एक साथ कर सकते हैं. इस वाटर टैंक की ऊंचाई तकरीबन 5 फीट होती है. इसको लगाने के लिए आपको 20 से 30 फीट की जगह चाहिए होगी. अगर आपकी छत बड़ी है तो इसे आसानी से लगा सकते हैं. इस टैंक में एक पंप लगा होता है, जो ऑक्सीजन लेवल को मेंटेन करता है. ताकि मछलियों को ऑक्सीजन मिलती रहे. क्योंकि मछलियों के लिए ऑक्सीजन बेहद जरूरी है. अगर उन्हें ऑक्सीजन न मिले तो उनकी मौत भी हो सकती है. वहीं मछलियों की ग्रोथ के लिए भी ऑक्सीजन जरूरत होती है. अगर आप भी इस काम को करना चाहते हैं तो कर सकते हैं और इसे आपको अच्छी कमाई हो सकती है.
Leave a comment