नई दिल्ली. अगर आप मछली पालन (Fish Farming) शुरू करना चाहते हैं तो रूपचंद मछली आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है. उत्तर प्रदेश मछली पालन विभाग (Uttar Pradesh Fisheries Department) की मानें तो रूपचंद मछली मांसाहारी मछली है और इसकी अच्छी ग्रोथ कंपनी के फीड पर ही होती है. यदि आप उसे फ्लोटिंग फीड नहीं खिलाते हैं, तब इसकी ग्रोथ में कमी देख सकते हैं. अगर निवेश करने की क्षमता है तो फ्लोटिंग फीड खिलाकर ही रूपचंद मछली को पालना चाहिए. ताकि अच्छी ग्रोथ मिले और मछली पालन के काम में ज्यादा फायदा मिले.
क्योंकि इससे सही मात्रा में मछलियों को प्रोटीन और फैट मिलता है और उनकी ग्रोथ अच्छी होती है और उनका वजन जल्दी बढ़ता है. जबकि बाजार में इसका अच्छा दाम भी मिलता है.
क्या-क्या खिला सकते हैं
यदि किसी के पास निवेश करने के लिए ज्यादा पैसा नहीं है तो वह रूपचंद्र मछली को पोल्ट्री वेस्ट, सड़े अंडे, चिकन वेस्ट यानी पोल्ट्री फार्म से निकली हुई चीजें और किचन वेस्ट भी खिला सकते हैं.
जिससे फ्लोटिंग फीड का खर्च काफी कम हो जाएगा और इसके बाद भी अच्छा रिजल्ट मिलेगा.
यह सारी चीज खिलाने से हो सकता है कि प्रोटीन के मुकाबले ग्रोथ कम हो लेकिन इससे आपकी कास्ट बचेगी. इस लिहाज से इस पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं है.
वहीं अगर आप फ्लोटिंग फीड ना खिलाकर मछलियों को किचन वेस्ट, पोल्ट्री वेस्ट खिलाते हैं तो तालाब गंदा होने का चांस ज्यादा रहता है. इसलिए तालाब की सफाई पर भी ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है.
निष्कर्ष
यह एक ऐसा तरीका है जिससे कम खर्चे में मछली पालन किया जा सकता है और अच्छा खासा फायदा उठाया जा सकता है.
Leave a comment