नई दिल्ली. मछली पलक अगर फिश फार्मिंग में अपनी लागत कम करना चाहते हैं तो इसके लिए जरूरी है कि वह मछलियों को प्राकृतिक आहार दें. अगर बाजार से खरीद कर लाया गया फीड मछलियों को देंगे तो इससे फिश फार्मिंग की लागत बढ़ जाएगी. हालांकि नेचुरल फीड मछलियों को दिया जाए तो मछलियां इसे खाना पसंद करती हैं. वहीं इससे वो तेजी के ग्रोथ भी करती हैं. मसलन इंडियन कॉर्प मछलियां. हालांकि नेचुरल फीड देने के लिए आपको इसे तैयार करने का तरीका भी पता होना चाहिए. अब सवाल यह है कि इसे मछलियों के लिए कैसे तैयार किया जाए.
बता दें कि प्लैंकटन तालाब में मछलियों के लिए नेचुरल आहार होते हैं. तालाब में दो तरह के प्लैंकटन होते हैं, एक फाइटो प्लैंकटन और दूसरा जू प्लैंकटन यह दोनों ही मछलियों के लिए एक संपूर्ण फीड के तौर पर काम करते हैं. अगर तालाब में सही मात्रा में प्लैंकटन मौजूद हो तो आपको महंगे फीड पर निर्भर होने की कोई जरूरत नहीं है. अब जानते हैं कि तालाब में इसे कैसे तैयार किया जा सकता है.
तेजी से होगी मछलियों की ग्रोथ
सबसे पहले जानते हैं कि तालाब में फाइटो प्लैंकटन कैसे बनाया जा सकता है. जान लें कि फाइटो प्लैंकटन छोटे-छोटे जलीय पौधे होते हैं, जो तालाब के पानी में बनाए जाते हैं. यह तालाब में ऑक्सीजन की आपूर्ति को भी बनाए रखते हैं और मछलियों को जरूरी पोषण देते हैं. अगर आपके तालाब में फाइटो प्लैंकटन की पर्याप्त मात्रा होगी तो मछलियों को हमेशा प्राकृतिक आहार मिलता रहेगा और तेजी से ग्रोथ करेंगी. फाइटो प्लैंकटन तैयार करने का तरीका यह है कि गोबर, खली राइस, यूरिया, डीएपी, एसपी, गुड़ और चूना को पानी में मिलाकर एक बड़े ड्रम में डाल देना चाहिए. 5 दिनों तक उसे यूं ही ढक कर छोड़ दें. उसके बाद इस मिश्रण को तालाब के अंदर छिड़कना शुरू करें.
महीने में दो बार करें ऐसा
ऐसा करने से पानी में फाइटो प्लैंकटन बनने लगेगा. इस प्रक्रिया को महीने में दो बार दोहराने से तालाब में अच्छी मात्रा में फाइटो प्लैंकटन तैयार हो जाएगा और आपकी मछलियों की ग्रोथ भी तेजी के साथ होगी लेकिन याद रहे कि यूरिया और गोबर का सही संतुलन बेहद ही जरूरी है. क्योंकि गलत मात्रा से तालाब में ऑक्सीजन की कमी हो सकती है और मछलियों की मौत भी हो सकती है. वहीं फाइटो प्लैंकटन तैयार करने का दूसरा और आसान तरीका भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए दवा बाजार में उपलब्ध है. इसका तालाब में 5 किलो प्रति एकड़ के हिसाब से छिड़काव कर दें. 3 से 4 दिनों के अंदर तालाब का पानी हरा हो जाता है. जिससे मछलियों के लिए पर्याप्त मात्रा में नेचुरल चारा तैयार हो जाता है. इस तरीके में ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ती है.
Leave a comment