नई दिल्ली. मछली पालन अब एक ऐसे व्यापार के रूप में सामने आ रहा है, जिससे आप साल भर में लाखों की कमाई कर सकते हैं. मछली पालन करने वाले किसानों को कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. एक अच्छी मछली की पैदावार के लिए तालाब का चयन करना बेहद जरूरी होता है. ठीक उसी प्रकार ऐसी मछली के बीज का चयन करना भी बहुत जरूरी होता है जो कम समय में अच्छा मुनाफा देकर जाए. मछली 5 से 6 महीने में पालकों को लाभ देने लगती है. साल में तीन से चार बार मछली का बिक्री करके मछली पालक मुनाफा कमा सकते हैं. अगर आप भी मछली पालन की प्लानिंग कर रहे हैं तो किस तरीके से आप मछली के बीच का चुनाव कर सकते हैं आईए जानते हैं मछली पालन में न्यूनतम लागत में ज्यादा से ज्यादा कमाई कैसे की जाती है.
कुछ टिप्स लेकर मछली पालन का बिजनेस करने वाले और भी अधिक मुनाफा कमा सकते हैं.
मछली पालन के लिए बहुत जरूरी है, ऐसी मछलियां जो तालाब के भोजन से ही अच्छी खासी ग्रोथ कर लें. बाजार के दानों पर निर्भर ना रहें. आपको बताते हैं कौन-कौन से मछलियों के बीज है. जिनका चुनाव करके आप मछली पालन कर सकते हैं. मछली पालन में अच्छे बीज के लिए आप कुछ चुनिंदा प्रजातियां में से कोई भी इस्तेमाल कर सकते हैं. क्योंकि तालाब में निचली सतह से लेकर ऊपरी सतह तक मछलियां रहती हैं और वह अलग-अलग प्रजाति की होती है. इसलिए आपको तालाब में ऐसी मछली की प्रजातियां डालनी चाहिए जो ऊपरी सतह पर भी रहे, मध्यम में भी रहें और निचली सतह पर भी.
ये प्रजातियां है बेहद खास: ऊपरी सतह पर सबसे अच्छी प्रजाति है कतला और सिल्वर कॉर्प, वहीं मध्य सतह यानी बीच में रहने वाली मछलियों में रोहू प्रमुख मछली हैं. वहीं ग्रास कार्प भी मध्य सतह पर रहती है. निचली सतह पर रहने वाली मछलियों में बहुत अच्छी प्रजाति की मछली होती है मगल मछली. तालाब में सिल्वर कॉर्प व कतला को एक हिसाब से रखना चाहिए. जहां वनस्पतियां पाई जाती हैं, वहां रोहू को रखना चाहिए, क्योंकि वह बहुत तेजी से बढ़ती है. निचले तल पर रहने वाली मछलियों में अच्छी जगह होने चाहिए.
तालाब में गोबर का समयः तालाब में गोबर छोड़ने का छोड़ने के 15 दिन बाद मछली के बीज को छोड़ना चाहिए. तालाब में भरपूर उत्पादन के लिए 6 प्रकार की मछलियों के बीज या चार प्रकार की मछलियों के बीच को रखें. आप कम से कम तीन प्रकार की मछलियों के बीज को रख सकते हैं. वहीं खाद डालने के बाद से ही उत्पादन अधिक नहीं प्राप्त किया जाता है. मछली पालने के लिए आपको कुछ आहार का भी ध्यान रखना पड़ेगा. मछलियों का आहार उनके रुचि के हिसाब से होना चाहिए. वह जल्द पचने वाला हो, अच्छी ग्रोथ देने वाला होना चाहिए. अच्छी मांसपेशियों का निर्माण देने वाला और सबसे बड़ी बात है आसानी से उपलब्ध हो जाए.
Leave a comment