Home डेयरी Dairy: GCMMF ने लॉन्च किया 10 रुपये में दूध का पैकेट, यहां पढ़ें खूबी
डेयरी

Dairy: GCMMF ने लॉन्च किया 10 रुपये में दूध का पैकेट, यहां पढ़ें खूबी

sagar skimmed milk
सागर स्किम्ड मिल्क की प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली. देश भर में 50 मिलियन लीटर दूध का उत्पादन करने वाली जीसीएमएमएफ ने ग्राहकों की जरूरत और उनके बजट को देखते हुए 8 जनवरी को पूरे भारत में सागर स्किम्ड मिल्क लॉन्च किया है. जीसीएमएफएफ के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता ने कहा कि सागर स्किम्ड मिल्क जिसका उद्देश्य बदलते उपभोक्ताओं की अपेक्षा को पूरा करना है. साथ ही उनके बजट को ध्यान में रखते हुए और जागरुक उपभोक्ताओं को सस्ते कीमत पर दूध उपलब्ध कराना है. बता दें कि जीसीएमएमएफ यानि गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ लिमिटेड, सहकारिता विभाग, गुजरात सरकार के स्वामित्व में है.

250 मिली में भी होगा उपलब्ध
उन्होंने बताया कि हमने 8 जनवरी की सुबह पूरे भारत के बाजार में स्किम्ड मिल्क लॉन्च किया गया है. या फैट फ्री है. इसमें न्यूनतम 9% एसएनएफ होगा. तमाम उपभोक्ता वर्गों की जरूरत के हिसाब से या 250 मिलीलीटर में 10 रुपये में में 500 मिलीलीटर 20 रुपये में 1 लीटर 40 रुपये में और 1 लीटर 78 में रुपये उपलब्ध होगा. वहीं होटल की जरूरत को देखते हुए 6 लीटर के पैक भी उपलब्ध कराए जाएंगे. उपभोक्ताओं के लिए नजदीकी खुदरा दुकानों, अमूल पार्लर मिल्क बूथों और मॉडर्न फॉर्मेट स्टोर्स के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा.

किस दूध में कितना वसा
जीसीएमएमएफ अमूल भैंस के दूध में 6 फीसदी वसस अमूल गोल्ड में 6 फीसदी वसा, अमूल शक्ति में 4.5 में परसेंट वसा, अमूल गाय के दूध में 4 फीसदी वसा के माध्यम से ताजा दूध उत्पादन की एक विस्तृत श्रृंखला है. अमूल ताजा 3 परसेंट वसा और अमूल सलीम एंड ट्रिम 1.5 वसा है. वहीं सागर स्किम्ड दूध में वसा नहीं है. ये सभी ग्राहकों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एक रेंज पूरक माना जा रहा है. बता दें किजीसीएमएमएफ के पूरे भारत में 98 डेरी प्लांट है. जहां से हर दिन 50 मिलियन लीटर दूध उत्पादन होता है. देशभर में उपभोक्ताओं को यहां से दूध उपलबध कराया जाता है.

Written by
Livestock Animal News Team

Livestock Animal News is India’s premier livestock awareness portal dedicated to reliable and timely information.Every news article is thoroughly verified and curated by highly experienced authors and industry experts.

Related Articles

हरित प्रदेश मिल्क प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन सदस्यों को बोनस का तोहफा दिया जा रहा है.
डेयरी

Dairy Animal: ठंड में दूध उत्पादन नहीं होगा कम, यहां जानें क्या करें

नई दिल्ली. अभी पूरी तरह से ठंड पड़ना भी शुरू नहीं हुई...

डेयरी

Dairy: सागर ऑर्गेनिक प्लांट की हुई शुरुआत, स्वदेशी उत्पादों को मिलेगा बढ़ावा, पढ़ें अन्य फायदे

नई दिल्ली. केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुजरात के...

डेयरी

Dairy Sector: भारत और न्यूजीलैंड की साझेदारी से डेयरी सेक्टर को मिले ये तीन बड़े फायदे, पढ़ें यहां

नई दिल्ली. राष्ट्रीय डेयरी बोर्ड NDDB और इंडियन इम्यूनोलॉजिकल्स लिमिटेड के चेयरमैन...